Protest against CBG gas plant: भिलाई शहर के बीच में सीबीजी गैस प्लांट का खुलकर विरोध, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोग

protest against CBG gas plant: इस बायोग्रेस संयंत्र का विरोध करने वालों का कहना है कि इससे वायु प्रदूषण होगा और कॉलोनी के बीचोबीच लगने से यहां बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा।

Protest against CBG gas plant: भिलाई शहर के बीच में सीबीजी गैस प्लांट का खुलकर विरोध, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोग
Modified Date: January 29, 2026 / 11:48 pm IST
Published Date: January 29, 2026 11:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बायोगैस प्लांट का शुरुआत से ही हो रहा विरोध
  • चयनित जगह को लेकर हो रहा विरोध 
  • सुंदर विहार कॉलोनी के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर

Bhilai News: भिलाई के कुरूद वार्ड में निगम द्वारा लगाए जाने वाले सीबीजी गैस प्लांट का फिर से खुलकर विरोध होने लगा है। (Protest against CBG gas plant) कल प्लांट लगाने के लिए निगम की ओर से की गई मार्किंग के बाद सुंदर विहार कॉलोनी के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

बायोगैस प्लांट का शुरुआत से ही हो रहा विरोध

इस बायोग्रेस संयंत्र का विरोध करने वालों का कहना है कि इससे वायु प्रदूषण होगा और कॉलोनी के बीचोबीच लगने से यहां बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। (Protest against CBG gas plant)  बता दें कि इस बायोगैस प्लांट का शुरुआत से ही विरोध हो रहा था। कॉलोनी के लोगों ने निगम से लेकर कलेक्टर के पास जाकर इसमें अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद आपत्तियों को निरस्त कर दी गई।

चयनित जगह को लेकर हो रहा विरोध

आपत्ति निरस्त होने के बाद अब निगम की ओर से दोबारा यहां गैस प्लांट लगाने की कवायद शुरू की गई, लेकिन कॉलोनी वालों के विरोध के बाद फिर एक बार काम रोकना पड़ा। (Protest against CBG gas plant)  वार्ड की पार्षद अनीता साहू कहा कहना है कि प्लांट का विरोध नहीं बल्कि विरोध चयनित जगह को लेकर हो रहा है। निगम को इसे शहर के बाहर शिफ्ट करना चाहिए।

वहीं अन्य मोहल्लेवालों का कहना है कि अब वे खुलकर इसके विरोध में आ चुके हैं, जब तक इसका स्थल परिवर्तन नहीं किया जाएगा, तब तक वे यही हड़ताल पर बैठे रहेंगे। (Protest against CBG gas plant) निगम प्रशासन को अपना रवैया बदलना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com