Protest against CBG gas plant: भिलाई शहर के बीच में सीबीजी गैस प्लांट का खुलकर विरोध, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोग
protest against CBG gas plant: इस बायोग्रेस संयंत्र का विरोध करने वालों का कहना है कि इससे वायु प्रदूषण होगा और कॉलोनी के बीचोबीच लगने से यहां बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा।
- बायोगैस प्लांट का शुरुआत से ही हो रहा विरोध
- चयनित जगह को लेकर हो रहा विरोध
- सुंदर विहार कॉलोनी के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर
Bhilai News: भिलाई के कुरूद वार्ड में निगम द्वारा लगाए जाने वाले सीबीजी गैस प्लांट का फिर से खुलकर विरोध होने लगा है। (Protest against CBG gas plant) कल प्लांट लगाने के लिए निगम की ओर से की गई मार्किंग के बाद सुंदर विहार कॉलोनी के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
बायोगैस प्लांट का शुरुआत से ही हो रहा विरोध
इस बायोग्रेस संयंत्र का विरोध करने वालों का कहना है कि इससे वायु प्रदूषण होगा और कॉलोनी के बीचोबीच लगने से यहां बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। (Protest against CBG gas plant) बता दें कि इस बायोगैस प्लांट का शुरुआत से ही विरोध हो रहा था। कॉलोनी के लोगों ने निगम से लेकर कलेक्टर के पास जाकर इसमें अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद आपत्तियों को निरस्त कर दी गई।
चयनित जगह को लेकर हो रहा विरोध
आपत्ति निरस्त होने के बाद अब निगम की ओर से दोबारा यहां गैस प्लांट लगाने की कवायद शुरू की गई, लेकिन कॉलोनी वालों के विरोध के बाद फिर एक बार काम रोकना पड़ा। (Protest against CBG gas plant) वार्ड की पार्षद अनीता साहू कहा कहना है कि प्लांट का विरोध नहीं बल्कि विरोध चयनित जगह को लेकर हो रहा है। निगम को इसे शहर के बाहर शिफ्ट करना चाहिए।
वहीं अन्य मोहल्लेवालों का कहना है कि अब वे खुलकर इसके विरोध में आ चुके हैं, जब तक इसका स्थल परिवर्तन नहीं किया जाएगा, तब तक वे यही हड़ताल पर बैठे रहेंगे। (Protest against CBG gas plant) निगम प्रशासन को अपना रवैया बदलना ही पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
- Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण , 7.4 फीसदी की दर से अर्थव्यवस्था बढ़ने की बात, आम लोगों की जिंदगी पर क्या पड़ सकता है असर, जानें
- Yogi Cabinet Ke Faisle : शिक्षकों-रसोइयों को मिलेगी कैशलेस मेडिकल की सुविधा, पांच लाख तक का इलाज मुफ्त, योगी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
- Government Employees social media ban: सरकारी कर्मियों के सोशल मीडिया उपयोग पर लगा बैन, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से लागू होगा आदेश

Facebook


