Bemetara Mata Siddhi Mandir: सिद्धि माता मंदिर में विरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, कर रहे ये मांग

Bemetara Mata Siddhi Mandir: सिद्धि माता मंदिर में विरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, कर रहे ये मांग

Bemetara Mata Siddhi Mandir: सिद्धि माता मंदिर में विरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, कर रहे ये मांग

Bemetara Mata Siddhi Mandir | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 21, 2025 / 02:18 pm IST
Published Date: March 21, 2025 2:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेमेतरा जिले के सिद्धि माता मंदिर में 60 साल पुरानी बकरों की बलि देने की प्रथा को लेकर विरोध प्रदर्शन।
  • प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस प्रथा को बंद किया जाए।
  • मंदिर की परंपरा में होली के दूसरे दिन से लेकर तेरस तक 13 दिनों तक बकरों की बलि दी जाती है।

बेमेतरा: Bemetara Mata Siddhi Mandir छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित सिद्धि माता मंदिर में होली के दूसरे दिन से 13 दिनों तक बकरों की बलि दी जाती है। इसी प्रथा को बंद करने के लिए आज दंड स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज सहित सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Read More: Rashifal Friday 21 March 2025: कारोबार में वृद्धि.. विदेश यात्रा का योग, इन राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा सुखद 

Bemetara Mata Siddhi Mandir प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस प्रथा को बंद किया जाए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं है।

 ⁠

Read More: MLA Honey Trap News: 48 विधायक हुआ हनीट्रैप के शिकार, वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मंत्रीजी ने विधानसभा में स्वीकार की बात

गौरतलब है कि बेमेतरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम संडी में स्थित सिद्धि माता का मंदिर है। मान्यता है कि, एक किसान जीवन लाला साहू को स्वप्न देकर खेत में माता सिद्धि उद्गम हुई थी। 1965 में हल चलाते समय खेत में देखी थी। माता स्वरूप मूर्ति, मन्नता की बखान है कि जीवन साहू कि पत्नी आए दिन भग कर अपने मायके चली जाती थी। एक दिन साहू को स्वप्न आया। जहां खेत में माता के स्वरूप उद्गम हुई। सिद्धि माता जिसको जीवन साहू ने सुमर कर मन्नत मांगी कहा की मेरी पत्नी बार -बार अपने मायके चली जाती है साथ ही संतान की प्राप्ति की माता से मन्नत मांगी।

Read More: IG P. Sundarraj On Bijapur Naxal Encounter बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, 14 महिलाएं भी शामिल, IG पी. सुंदरराज ने प्रेस कांफ्रेंस में कही बड़ी बातें 

जिसके बाद पत्नी उसी दिन वापस घर आ गई और कुछ समय बीत जाने के बाद पुत्र प्राप्त हुआ। जीवन साहू को खुशी हुआ और माता के नाम पर बकरा की बलि दिया, जिसके बाद से आज लगभग 60 साल हो गया। माता की मंदिर धीरे धीरे बृहद रूप लिया। आज 111 फिट की मंदिर निर्माणाधीन पर है। उसी के चलते बात धीरे धीरे फैल गया और लोग यहां अपनी मुराद लेकर आते है और पूरा होने पर होली के दूसरे दिन से लेकर तेरस तक यह बलि देने की परंपरा चले आ रहा है। लोग इस परंपरा को निभा रहे है। बलि की परंपरा में आज लगभग 60 साल हो गया है लोग इस मंदिर में माथा टेक मन्नत मांगते है। मन्नत पूरी होती है और फागुन के होली के तेरस के 13 दिन के अंदर में बलि देते है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।