Raipur News: गृह निर्माण मंडल की गुणवत्ता जागरूकता कार्यशाला : आगामी महीनों में 1500 करोड़ की नई आवासीय योजनाओं के शुभारंभ की तैयारी

Raipur News: आवासों के निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण, समय बद्धता के लिए यह आवश्यक है कि निर्माण कार्य निर्धारित डिजाइन, मानक प्रावधानों का उपयोग और विशिष्टताओं के अनुसार पूर्ण हो। निर्माण कार्य के गुणवत्ता आश्वासन एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिए फिल्ड में फिल्ड स्टाॅफ का सतत् पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण आवश्यक है।

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 07:48 PM IST
HIGHLIGHTS
  • अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए गुणवत्ता जागरूकता कार्यशाला
  • प्रतिभागी अभियंताओं के प्रश्नों का समाधान
  • OTS-II योजना के बहुत अच्छे प्रतिसाद 

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद के आडिटोरियम में मंडल के सभी तकनीकी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए गुणवत्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं आवास मंत्री ओपी चौधरी के मंशानुसार मंडल लगातार अपनी आवासीय गतिविधियों में गुणात्मक सुधार कर रहा है। इसके लिए मंडल मुख्यालय से गाइड लाइन एवं नियम/प्रकिया के संबंध में दिशा निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी महीने में मंडल लगभग 1500 करोड़ की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ करेगा।

उन्होंने कहा कि जहां देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं, हाउसिंग बोर्ड अपने स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण कर चुका है। भवनों में जो छोटी-छोटी समस्याएं होती है उन्हें सुधार कर भवनों को हितग्राहियों के सुविधामूलक बनाना है। आवासों के निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण, समय बद्धता के लिए यह आवश्यक है कि निर्माण कार्य निर्धारित डिजाइन, मानक प्रावधानों का उपयोग और विशिष्टताओं के अनुसार पूर्ण हो। निर्माण कार्य के गुणवत्ता आश्वासन एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिए फिल्ड में फिल्ड स्टाॅफ का सतत् पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण आवश्यक है।

OTS-II योजना के बहुत अच्छे प्रतिसाद

अनुराग सिंहदेव ने लंबे समय से रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय के लिए मंडल द्वारा लागू की गई OTS-II योजना के बहुत अच्छे प्रतिसाद के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंडल के कार्यों की रिव्यू और रिफार्म के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है। सभी तकनीकी स्टाॅफ को नई तकनीक, विभिन्न पहलूओं पर मार्गदर्शन के लिए आज यह गुणवत्ता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। निश्चित ही आज की इस कार्यशाला में तकनीकी स्टाॅफ को नई जानकारी मिलेगी। साथ ही उनके डाउट्स भी हल किए जाएंगे।

आयुक्त अवनीश कुमार शरण ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है, ”स्वयं का घर“। इसलिए यह आवश्यक है कि मंडल अपनी योजनाओं को जन भावना के अनुरुप क्रियान्वित करें। मंडल के हितग्राहियों को निर्माण संबंधी चिंता की जगह हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित भवनों में निवास करते हुए उन्हें संतुष्टि हो।

प्रतिभागी अभियंताओं के प्रश्नों का समाधान

कार्यशाला में एनआईटी रायपुर के सिविल एचओडी डीके रामटेक्कर ने भवनों के एलिवेशन, सेक्शन, ड्राईंग, विभिन्न तकनीकी विशिष्टताओं को विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने प्रतिभागी अभियंताओं के विभिन्न प्रश्नों का, डाउट्स का समाधान किया।

हर्ष कुमार जोशी अपर आयुक्त, मुख्यालय ने गुणवत्ता जागरुकता कार्यशाला की उद्देशिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में आरके राठौर अपर आयुक्त, विनोद कुमार गहरवार उपायुक्त ने विभिन्न निविदा प्रपत्रों, अनुबंध की शर्तों की जानकारी दी।

एचके वर्मा अपर आयुक्त ने वर्कमेनशीप, लीकेज सीपेज समस्या के निदान, निर्माण सामग्री के परीक्षण, एसके भगत अपर आयुक्त, पूनम अग्रवाल ने निर्माण कार्यों में समय प्रबंधन, साईट सलेक्शन, पीके सोनवानी मुख्य लेखा अधिकारी ने वित्तीय प्रबंधन एवं बजट, सुनिल कुमार सिंह मुख्य संपदा अधिकारी ने भवनों के आबंटन/आधिपत्य, कालोनी प्रबंधन/हस्तांतरण व हितग्राहियों से संवाद, राकेश कुमार पटेल कार्यपालन अभियंता (विद्युत) ने विद्युतीकरण कार्यों के संबंध में अपना प्रस्तुतीकरण दिया। गुणवत्ता जागरुकता कार्यशाला में अपर आयुक्त एमडी पनारिया, अजीत सिंह पटेल उपायुक्त जीपी प्रजापति, एसके शर्मा मंडल के सभी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता उपस्थित रहे।

read more:  Weather Update Latest News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

read more: Jaipur News: दो परिवारों के 8 लोगों ने की आत्महत्या, सभी ने इस वजह से कहा दुनिया को अलविदा, मामला जानकार उड़े पुलिस के होश