राहुल गांधी ने कहा- मोदी राज में 100 लोगों के पास 40 फीसदी धन, बीजेपी ने देश को दो देशों में बांटा

ए​क दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सांइस कॉलेज ग्राउंड में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश में भाजपा की सरकार है भाजपा ने देश को दो देशेां में बांट दिया है एक देश अमीरों का और एक देश गरीबों का है।

राहुल गांधी ने कहा- मोदी राज में 100 लोगों के पास 40 फीसदी धन, बीजेपी ने देश को दो देशों में बांटा

rahul gandhi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: February 3, 2022 3:26 pm IST

रायपुर। ए​क दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सांइस कॉलेज ग्राउंड में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश में भाजपा की सरकार है भाजपा ने देश को दो देशेां में बांट दिया है एक देश अमीरों का और एक देश गरीबों का है। राहुल गांधी ने कहा कि देश की कुल पूंजी में से 40 फीसदी पूंजी देश के अमीर 100 लोगों के पास है।

ये भी पढ़ें: 28 फरवरी तक दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारियों की होगी उपस्थिति, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के सामने 2 से 3 बड़ी चुनौतियां हैं। कल मैंने लोकसभा में कहा आज एक देश को दो देशों में बांटा जा रहा है। “देश के भीतर दो नए देश बनाए जा रहे हैं”। एक देश कुछ सौ अरबपतियों का है। जिसमें धन और तकनीक है। दूसरा देश हमारे प्यारे देश वासियों का है। जो करोड़ो लोगों का, गरीबों का देश है। वो सोचते हैं कि हिंदुस्तान का गरीब डरता है, हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता।

 ⁠

ये भी पढ़ें:एक्जिम बैंक ने श्रीलंका को पेट्रोलियम उत्पादों के लिये 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी
राहुल गांधी ने कहा कि कि जो ये बात कहते हैं 70 साल में क्या हुआ है, ये हमारे किसानों का, मजदूरों का, कारीगरों का अपमान करते हैं। हिंदुस्तान की तरक्की गरीब,मजदूर,किसानों की देन है। आज छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हमने वादा किया था कि 2500 रूपए किसानों को देंगे जो हमने करके दिखाया, ये पहला कदम है। ये मत सोचिए कि बात यही अटक जाएगी, किसान के साथ हमारे मजदूर भी काम करते हैं।

 

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों की बात करते हैं तो मजदूरों की मदद भी करनी होगी, छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए ये बड़ा कदम है, ये आपका धन है, आपको वापस दे रहे हैं। ये धन हम आपको वापस कर रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com