‘2024 में राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ में जीतेंगे 90 में से 90 सीट’ आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने किया दावा
Minister Kawasi Lakhma : छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर जीत का
Minister Kawasi Lakhma
रायपुर : Minister Kawasi Lakhma : छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर जीत का दावा किया है। साथ ही उन्होंने 2024 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की भी बात कही है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि “2023 में छत्तीसगढ़ की सरकार बनेगी, राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे” यह लिखकर रख लेना, मैं झूठ नहीं बोलता।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! प्रदेश में होने जा रहा प्रमोशन, बढ़कर मिलेगी सैलेरी, 13 जनवरी तक मांगी जानकारी
मंत्री लखमा ने बीजेपी पर साधा निशाना
Minister Kawasi Lakhma : मंत्री लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री के लायक कोई चेहरा नहीं है। नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री का चेहरा है वह भी बेनकाब होगा। बीजेपी के लोग कितने भी बैठक कर ले लेकिन आम जनता कांग्रेस के साथ हैं। छत्तीसगढ़ के लोग नेहरू-गांधी परिवार को मानते हैं, पांच उपचुनाव में एक भी सीट इन्हे नहीं मिली। इस बार हमारा टारगेट 90 विधानसभा सीट में जीत को लेकर है।
अमित शाह के दौरे को लेकर लखमा ने कही ये बात
Minister Kawasi Lakhma : वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले अमित शाह छत्तीसगढ़ आए, उन्हें यहां के लोगों को कुछ देना चाहिए, चाहे जीएसटी का पैसा हो या बाकी रुका हुआ पैसा, बीजेपी को महंगाई कम करनी चाहिए। अगर भाजपा ये सब करेगी तभी तो जनता इन्हे वोट देगी। यह कितना भी प्रोपेगेंडा अपना ले लेकिन जनता समझदार है, कांग्रेस के साथ है।

Facebook



