3 हफ्ते में दूसरी बार दर्दनाक हादसे के शिकार हुए यहां के गृह मंत्री, फिर बाल-बाल बची जान

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए! Home Minister Anil Vij Accident News

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 10:56 AM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 11:16 AM IST

चंडीगढ़:  Home Minister Anil Vij Accident News हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह बीते तीन सप्ताह में विज के साथ हुई इस तरह की दूसरी दुर्घटना है।

Read More: Himachal cabinet expanded : हिमाचल कैबिनेट का हुआ विस्तार, विक्रमादित्य सिंह समेत 7 मंत्रियों ने ली शपथ 

Home Minister Anil Vij Accident News ताजा घटना बहादुरगढ़ शहर के निकट उस स्थान के पास हुई, जहां 19 दिसंबर को पिछली दुर्घटना हुई थी। दोनों मौकों पर वह अपने निर्वाचन क्षेत्र अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे। गत 19 दिसंबर को हुई दुर्घटना के बाद उन्हें आधिकारिक वाहन के रूप में वॉल्वो की कार दी गयी थी। विज ने कहा कि शनिवार की घटना उस समय हुई, जब वह कुछ देर के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे पर रुके थे।

Read More: ‘सचिन’ के पैर का हुआ ऑपरेशन, गाय को बचाने के चक्कर में हुआ था दर्दनाक हादसा

विज ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “आज की घटना उसी जगह के करीब हुई, जहां पिछली घटना हुई थी। हम कुछ देर केएमपी पर रुके थे और मैं अपनी कार में बैठा था कि अचानक एक ट्रक ने मेरे काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मार दी, जो मेरी कार से लगभग 10 फुट पीछे था। इसके बाद काफिले में शामिल वाहन मेरी कार से टकरा गया। मेरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। सभी बाल-बाल बच गए।”

Read More: VIDEO: राष्ट्रगान के दौरान यहां के राष्ट्रपति ने पैंट में ही कर दिया पेशाब, वायरल हो गया वीडियो…देखें 

उन्होंने कहा कि घटना के समय वह गुरुग्राम जा रहे थे। गत 19 दिसंबर को केएमपी एक्सप्रेसवे पर विज के सरकारी वाहन का ‘शॉक एब्जॉर्बर’ खराब हो गया था, जिसमें विज बाल-बाल बच गए थे। उस वक्त भी वह अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे।

Read More: BSF के जवानों ने जब्त किए 30 लाख रुपए के इंसानी बाल, इस काम ले लिए होती है तस्करी 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक