Raid in Milk and Cheese Processing Unit
Raid in Milk and Cheese Processing Unit: भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के दूध और पनीर की प्रोसेसिंग यूनिट में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान दूध, पनीर, दूध पाउडर, यूरिया, केमिकल और ऑयल जब्त किया गया।
बता दें कि पाटन थाना क्षेत्र के देमार गांव में कार्रवाई की गई है। टीम ने सैंपल ले लिए है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देमार गांव में नकली दूध एवं पनीर बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पाटन पुलिस के साथ से देर रात फेक्ट्री में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा है। वहीं, प्रोसेसिंग यूनिट का संचालक नावेद खान रायपुर के रहने वाला बताए जा रहे हैं।