IAS Association Service Meet: आज मुख्यमंत्री करेंगे IAS एसोसिएशन सर्विस मीट का शुभारंभ.. राजधानी में जुटेंगे मुख्य सचिव से लेकर जिलों के कलेक्टर

IAS Association Service Meet Bhopal: सर्विस मीट के अंतिम दिन प्रतिभागियों को चार अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोऑर्डिनेशन के अवार्ड शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 08:40 AM IST

IAS Association Service Meet Bhopal || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे सर्विस मीट उद्घाटन
  • कलेक्टर से मुख्य सचिव तक होंगे शामिल
  • आईएएस अफसर दिखाएंगे कला और प्रतिभा

IAS Association Service Meet Bhopal: भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मध्य प्रदेश IAS एसोसिएशन सर्विस मीट का शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रदेशभर से IAS अधिकारियों का जमावड़ा भोपाल में देखने को मिलेगा।

आईएएस अफसर दिखाएंगे अपना हुनर

तीन दिन तक चलने वाली इस IAS सर्विस मीट में प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। इसमें सहायक कलेक्टर स्तर से लेकर मुख्य सचिव, पूर्व आईएएस अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य भी भाग लेंगे। यह आयोजन प्रशासनिक कार्यों से हटकर आईएएस अधिकारियों को अपनी कला, रचनात्मकता और प्रतिभा को एक-दूसरे के बीच प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करेगा।

तीन दिवसीय सर्विस मीट के लिए चार हाउस

IAS Association Service Meet Bhopal: कार्यक्रमों का आयोजन भोपाल के अरेरा क्लब में किया गया है, जहां दिनभर और देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक, रचनात्मक और मनोरंजक गतिविधियां चलेंगी। आयोजन को और रोचक बनाने के लिए तीन दिवसीय सर्विस मीट के लिए चार हाउस बनाए गए हैं, जिनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।

सर्विस मीट के अंतिम दिन प्रतिभागियों को चार अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोऑर्डिनेशन के अवार्ड शामिल हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. IAS एसोसिएशन सर्विस मीट कहां आयोजित हो रहा है?

यह तीन दिवसीय IAS एसोसिएशन सर्विस मीट भोपाल के अरेरा क्लब में आयोजित

Q2. सर्विस मीट में कौन-कौन अधिकारी शामिल होंगे?

सहायक कलेक्टर से मुख्य सचिव, पूर्व IAS अधिकारी और उनके परिवार सदस्य शामिल

Q3. सर्विस मीट में कौन से अवार्ड दिए जाएंगे?

मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोआर्डिनेशन अवार्ड