Bundi Road Accidnet News: पल भर में मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां… चार भाइयों की मौत से इलाके में पसरा मातम, जानें कैसे हुआ सब-कुछ

Bundi Road Accidnet News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 08:47 AM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 08:48 AM IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के बूंदी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
  • हादसे में जान गंवाने वाले चारों मृतक आपस में भरी थे।

Bundi Road Accidnet News: जयपुर: राजस्थान के बूंदी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल, बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 52 पर सिलोर पुलिया के पास बजरी से भरे एक डंपर का अचानक टायर फट गया। टायर फटने के बाद डंपर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड पर चला गया। इस दौरान डंपर और क्रेन के बीच टक्कर हुई और इसके बाद डंपर एक कार पर पलट गया। डंपर में भरी बजरी और उसके भारी वजन के कारण कार पूरी तरह दब गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

Bundi Road Accidnet News: मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले चारों मृतक आपस में भरी थे। वे टोंक से अपनी मौसी के पोते के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर कोटा लौट रहे थे। इसी दौरान सिलोर पुलिया पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में चारों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बर्थडे की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

कड़ी मशक्कत के बाद चारों को निकाला गया बाहर

Bundi Road Accidnet News: इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कार डंपर के नीचे इतनी बुरी तरह दबी थी कि, उसे निकालने के लिए दो क्रेन और एक जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार चारों लोगों को बाहर निकाला जा सका। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

Bundi Road Accidnet News: इस सड़क हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ बढ़ गई और लंबा जाम लग गया। जाम लगने के कारण यातयात सेवा पूरी तरह से बाधित रही। सदर थाना पुलिस ने बजरी से भरे डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। चारों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-