Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव को लेकर शुरू की गई बैठके

Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव को लेकर शुरू की गई बैठके

Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद  लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव को लेकर शुरू की गई बैठके

Lok Sabha Elections 2024


Reported By: Avinash Pathak,
Modified Date: December 18, 2023 / 04:49 pm IST
Published Date: December 18, 2023 4:49 pm IST

Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने के बाद भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है। भाजपा हर हाल में इस सीट को फिर से जीतना चाह रही है लिहाजा चुनाव को लेकर बैठकें शुरु हो गई हैं। खास बात ये है कि इस बार सांसद गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा से विधायक बन चुकी हैं ऐसे में भाजपा किसी नए चेहरे की तलाश कर रही है। इधर कांग्रेस भी इस सीट पर जीत के लिए जद्दोजहद कर रही है।

Read More: Bhilai News: डायरिया ने दिखाया रौद्र रूप, 20 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, आंंकड़ा पहुंचा 50 के पार

विधानसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठ में से चार सीटें जीतने के बाद भाजपा का उत्साह चरम पर है। भाजपा अब लोकसभा सीट भी हर हाल में जीतना चाह रही है। रायगढ़ लोकसभा सीट में पिछले चार चुनावों से लगातार भाजपा जीत दर्ज करती आई है। ऐसे में इस चुनाव में भी भाजपा जीत को लेकर उत्साहित है। चूंकि इस चुनाव में भाजपा ने सांसद गोमती साय को विधानसभा चुनाव लड़ाया है और वे कुनकुरी सीट से जीतकर विधायक भी बन गई हैं ऐसे में भाजपा को इस सीट पर नए चेहरे की तलाश है। हालांकि भाजपा इस बात को खुलकर कहने से कतरा रही है लेकिन भाजपा का कहना है कि पार्टी के पास कद्दावर चेहरों की कमी नहीं हैं। इस बार भी भाजपा जीत का परचम लहराएगी।

Read More: Today News Live Update 18 December: लोकसभा में हंगामे को लेकर सांसदों पर एक्शन, अधीर रंजन समेत 47 सांसद किए गए सस्पेंड 

 ⁠
Lok Sabha Elections 2024: इधर कांग्रेस ने भी लोकसभा की तैयारियां शुरु कर दी है। कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भले ही शिकस्त का सामना करना पड़ा हो लेकिन लोकसभा को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। पार्टी में अंधरुनी तौर पर बैठकें भी शुरु हो गई है। कांग्रेस के पास इस बार प्रत्याशियों की कमी नहीं है। कांग्रेस सोच समझकर बेहद मजबूत व्यक्ति को चुनावी मैदान में उतारेगी। इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को फतेह जरुर मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में