Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव को लेकर शुरू की गई बैठके
Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव को लेकर शुरू की गई बैठके
Lok Sabha Elections 2024
विधानसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठ में से चार सीटें जीतने के बाद भाजपा का उत्साह चरम पर है। भाजपा अब लोकसभा सीट भी हर हाल में जीतना चाह रही है। रायगढ़ लोकसभा सीट में पिछले चार चुनावों से लगातार भाजपा जीत दर्ज करती आई है। ऐसे में इस चुनाव में भी भाजपा जीत को लेकर उत्साहित है। चूंकि इस चुनाव में भाजपा ने सांसद गोमती साय को विधानसभा चुनाव लड़ाया है और वे कुनकुरी सीट से जीतकर विधायक भी बन गई हैं ऐसे में भाजपा को इस सीट पर नए चेहरे की तलाश है। हालांकि भाजपा इस बात को खुलकर कहने से कतरा रही है लेकिन भाजपा का कहना है कि पार्टी के पास कद्दावर चेहरों की कमी नहीं हैं। इस बार भी भाजपा जीत का परचम लहराएगी।

Facebook



