Raigarh news: ‘मोर आवास मोर अधिकार’ के तहत भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

BJP protested fiercely under mor aavaas mor adhikaar 'मोर आवास मोर अधिकार' के तहत भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 04:53 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 04:54 PM IST

BJP protested fiercely under mor aavaas mor adhikaar

रायगढ़। जिले सहित प्रदेश भर में अधूरे पड़े पीएम आवासों के निर्माण में देरी और हितग्राहियों को आवास के किश्त की राशि नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर सोमवार को भाजपा ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बंगले का घेराव किया। भाजपा नेता ओपी चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय से रैली के रूप में निकले।

read more: Jagdalpur News: OPS में विसंगतियों को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह में शिक्षक, इन मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कांग्रेस सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ता कोतरा रोड पहुंचे। हालांकि, यहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की हल्की झूमा झटकी भी हुई। नाराज भाजपा कार्यकर्ता कोतरा रोड में ही धरने पर बैठ गए और शासन के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा का कहना था कि प्रदेश भर में राज्यांश नहीं मिलने की वजह से पीएम आवास अधूरे पड़े हुए हैं।

read more: Korba news: पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन ने जताई हत्या की आशंका

हितग्राहियों को राज्य सरकार की ओर से किस्त की राशि नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से वे अपने मकानों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार को जगाने के लिए प्रदेश भर में भाजपा कांग्रेसी विधायकों के बंगले का घेराव कर रही है। भाजपा का कहना था कि हितग्राहियों को पीएम आवासों की किस्त जल्दी जारी की जाए। भाजपा का यह भी आरोप था कि राज्य सरकार ने वादाखिलाफी की है और घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें