CM Vishnudeo Sai Raigarh visit
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज 27 दिसंबर को रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित रोड-शो कार्यक्रम और अग्रोहा धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। सीएम के रोड शो और कई कार्यक्रमों को लेकर तैयारी की जा रही है।
कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय 27 दिसंबर बुधवार को रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान से दोपहर दो बजे रवाना होकर 02:40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे रायगढ़ के कबीर चौक जाएंगे। यहीं से सीएम साय का रोड शो शुरू होगा।
सीएम साय रोड शो कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। शाम 05:45 बजे से लेकर 07:45 बजे तक रायगढ़ में अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में पत्रकारों और वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। वहीं सीएम विष्णुदेव साय रात्रि विश्राम रायगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे।