Death of elephant cubs Raigarh: हाथी के शावक की मौत, मुसबहरी डेम के दलदल में फंसा मिला शव, 2 दिनों में दो शावक की गई जान
Death of elephant cubs Raigarh: Image source- IBC 24
रायगढ: Death of elephant cubs Raigarh: छत्तीसगढ़ में अलग अलग इलाकों से हाथी के मौत की खबर सामने आ रही है। इस बार रायगढ़ जिले से हाथी के मौत का मामला सामने आया है। यहां के मुसबहरी डेम में एक हाथी के शावक की मौत हो गई। झुंड से भटक कर शावक पानी पीने पंहुचा था। इसी दौरान शावक दलदल में फंस गया था। पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।

Facebook



