Kailash kher PC: रायगढ़ चक्रधर समारोह में कैलाश खेर ने ​किया परफॉर्म, बोले- सदैव याद रखेंगे छत्तीसगढ़ वासियों का प्यार

Kailash Kher PC : कैलाश ने कहा कि ईश्वर ने मुझे ऐसी नेमत दी कि जिस संगीत को लेकर लोग मुझ पर हंसते थे, उसी में मुझे मुकाम हासिल हुआ है।

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 05:12 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 05:13 PM IST

Kailash Kher PC in Raigarh, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • चक्रधर समारोह में परफॉर्म करना बेहद यादगार : कैलाश खेर
  • शौकिया तौर पर मैने गायकी शुरू की: कैलाश खेर
  • छत्तीसगढ़वासियों का प्यार वे सदैव याद रखेंगे ; कैलाश खेर

रायगढ़: Kailash Kher PC in Raigarh, रायगढ़ में चल रहे चक्रधर समारोह के समापन अवसर पर आज मंच परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे सिने पार्श्व गायक कैलाश खेर ने शनिवार को रायगढ़ में पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। कैलाश ने कहा कि ईश्वर ने मुझे ऐसी नेमत दी कि जिस संगीत को लेकर लोग मुझ पर हंसते थे, उसी में मुझे मुकाम हासिल हुआ है।

Kailash Kher PC in Raigarh, उन्होंने कहा कि चक्रधर समारोह में परफॉर्म करना उनके लिए बेहद यादगार रहा। यहां श्रोताओं ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया। यहां आना ही बेहद गजब का रहा। छत्तीसगढ़वासियों का प्यार वे सदैव याद रखेंगे। कैलाश खेर ने कहा कि भारतीय संगीत को सहेजने की दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।

“भारत का अमृत कलश” एक नया रियलिटी शो

Kailash Kher PC, कैलाश खेर ने कहा कि हमने भारत का अमृत कलश एक नया रियलिटी शो चालू किया है, जिसमें अलग-अलग राज्यों के लोगों को लिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कलाकार भी इसमें शामिल हुए। भारत का यह पहला और बड़ा ऐसा रियलिटी शो था जो भारतीय भाषाओं में था। अगला जब सीजन आएगा तो उसमें छत्तीसगढ़ को पूरा महत्व देंगे।

शौकिया तौर पर मैने गायकी शुरू की: कैलाश खेर

कैलाश खेर ने कहा कि मेरे पिता पंडित थे, कर्मकांड करते थे मैं नहीं चाहता था कि यह सब करूं। शौकिया तौर पर मैने गायकी शुरू की। फिर जिंदगी जीने के लिए बहुत से काम किए, कुछ में सफल हुआ कुछ में नहीं हुआ, उसके बाद आखिरी में ईश्वर ने ऐसी नेमत दी कि जिस संगीत को लेकर लोग मुझ पर हंसते थे, उसी में मुझे मुकाम हासिल हुआ है।

read more:  Engineer Rashid: तिहाड़ जेल में बंद सांसद को किन्नरों ने पीटा! HIB पॉजिटिव ​किन्नरों के साथ रखने का दावा 

read more: Unified Pension Scheme Latest News: नवरात्रि से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, अब महज इतने साल की नौकरी पर भी मिलेगी पेंशन, सरकार ने नियमों में किया बदलाव