Unified Pension Scheme Latest News: नवरात्रि से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, अब महज इतने साल की नौकरी पर भी मिलेगी पेंशन, सरकार ने नियमों में किया बदलाव

नवरात्रि से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, अब महज इतने साल की नौकरी पर भी मिलेगी पेंशन, Unified Pension Scheme Latest Update: Government amended the pension rules for employees

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 04:47 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 12:05 AM IST

Unified Pension Scheme Latest News. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • अब सिर्फ 20 साल की सेवा पर मिलेगी पूर्ण पेंशन (पहले 25 साल जरूरी थे)।
  • सेवा के दौरान दिव्यांगता या मृत्यु पर परिजनों को पेंशन सुरक्षा।
  • NPS से UPS में स्विच करने का विकल्प – अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025।

नई दिल्ली। Unified Pension Scheme Latest Update केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से जुड़े नए नियमों को अधिसूचित कर दिया है। इन नियमों के तहत अब कर्मचारियों को 20 साल की नियमित सेवा पूरी करने पर पूर्ण पेंशन का लाभ मिलेगा, जबकि पहले इसके लिए 25 साल की सेवा अनिवार्य थी। रकार के इस निर्णय से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा, जो लंबे समय से इस सीमा को कम करने की मांग कर रहे थे। नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी और इसे नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के विकल्प के रूप में लागू किया गया है।

Read More : Ramanujganj News: हनुमान जी के झंडे के ऊपर लगाया मुस्लिम झंडा, रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, हिरासत में 3 लोग 

दिव्यांगता या मृत्यु पर भी मिलेगा लाभ

Unified Pension Scheme Latest Update नए नियमों के अनुसार, यदि कोई कर्मचारी सेवा के दौरान दिव्यांग हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसे या उसके परिजनों को CCS पेंशन नियमों या UPS नियमों के तहत विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी। इससे दिव्यांग कर्मचारी अथवा दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को पेंशन का सुरक्षित लाभ मिल सकेगा।

Read More : Sister Became Wife of Brother: पति को तलाक देकर लड़की ने भाई के साथ रचाई शादी, किस करते हुए फैमिली के Whatsapp ग्रुप में फोटो डालकर बोली- अब भैया हो गए मेरे संइया

UPS के अंतर्गत सरकार और कर्मचारी दोनों का योगदान

UPS में सरकार और कर्मचारी दोनों योगदान करते हैं। अगर किसी कारणवश पेंशन योगदान या रजिस्ट्रेशन में देरी होती है, तो सरकार द्वारा कर्मचारियों को मुआवजा भी दिया जाएगा। त्त मंत्रालय ने हाल ही में बयान जारी करते हुए बताया कि UPS के पात्र कर्मचारी एक बार के विकल्प के रूप में NPS से UPS में स्विच कर सकते हैं। यह विकल्प कर्मचारी अपनी सेवानिवृत्ति से एक साल पहले या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने से तीन महीने पहले चुन सकते हैं। लांकि, ऐसे कर्मचारी जो अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत पद से हटाए गए हैं या जिन पर कोई गंभीर जांच लंबित है, वे इस स्विच का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इसके लिए 30 सितंबर 2025 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

UPS क्या है और यह NPS से कैसे अलग है?

UPS एक वैकल्पिक पेंशन स्कीम है जिसमें कर्मचारी और सरकार दोनों योगदान करते हैं। यह NPS का विकल्प है लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त सुरक्षा और पेंशन लाभ दिए जाते हैं जैसे 20 साल की सेवा पर पूर्ण पेंशन।

UPS का लाभ कब से मिलेगा?

यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।

क्या NPS में शामिल कर्मचारी UPS चुन सकते हैं?

हां, पात्र कर्मचारी एक बार के विकल्प के तहत NPS से UPS में स्विच कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है।

क्या दिव्यांगता या मृत्यु की स्थिति में पेंशन मिलती है?

हां, ऐसे मामलों में कर्मचारी या उसके परिवार को CCS या UPS नियमों के तहत पेंशन विकल्प चुनने का अधिकार होगा।

क्या सरकार UPS में देरी पर मुआवजा देगी?

हां, यदि रजिस्ट्रेशन या योगदान में किसी कारण देरी होती है तो सरकार मुआवजा देगी।