MP Engineer Rashid, image source: ANI
नई दिल्ली: MP Engineer Rashid, जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने जेल में ही हमले का आरोप लगाया गया है। इंजीनियर रशीद ने कहा कि जेल में किन्नरों के एक गुट ने उन पर घातक हमला किया, जिससे उन्हे चोटे आयी हैं। बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं।
MP Engineer Rashid, इस हमले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं इंजीनियर रशीद की पार्टी आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने सांसद पर हमले को लेकर काफी आक्रोश जताया है।
पार्टी के अनुसार इंजीनियर रशीद ( MP Engineer Rashid ) ने अपने वकील जावेद हूब्बी से मुलाकात के दौरान उन पर हुए हमले की बात बताई है। रशीद ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कश्मीरी कैदियों को प्रताड़ित करने के लिए नए तरीके ढूंढ लिए हैं। यही कारण है कि जानबूझकर किन्नरों को उनके साथ बंद कर दिया गया और हमले के लिए उन्हे उकसाया जाता है।
रशीद के हवाले से वकील ने आरोप लगाया कि पुरुष किन्नरों के एक हमले में रशीद बाल-बाल बच गए। क्योंकि रशीद को किन्नरों के एक समूह ने धक्का दिया और एक गेट उनके ऊपर फेंका। अगर यह गेट उनपर गिरता तो यह जानलेवा हो सकता था। इंजीनियर रशीद का आरोप है कि उनसे पहले कश्मीरी कैदियों अयूब पठान, बिलाल मीर और अमीर गोजरी पर भी किन्नर हमला कर चुके हैं। रशीद का दावा है कि ये किन्नर एचआईवी पॉजिटिव घोषित हैं। जानबूझकर उन्हें कश्मीरी कैदियों के साथ रखा गया है।
MP Engineer Rashid, बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंजीनियर रशीद ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन को बारामूला सीट पर 2 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है। सांसद को हाल ही में मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के कस्टडी पेरोल पर भेजा गया था। इंजीनियर रशीद पर आरोप है कि उन्होंने आतंकियों और अलगाववादियों के लिए धन जुटाने का काम किया है।
read more: उप्र: आकाश आनंद के ससुर ने बसपा प्रमुख मायावती से माफी मांगी