Raigarh Assembly Elections 2023: मतदान के लिए तैनात किए 4 हजार से अधिक जवान, चेक पोस्ट से होगी सघन जांच, पेट्रोलिंग टीमें करेंगी मॉनिटरिंग

Raigarh Assembly Elections 2023: मतदान के लिए तैनात किए 4 हजार से अधिक जवान, चेक पोस्ट से होगी सघन जांच, पेट्रोलिंग टीमें करेंगी मॉनिटरिंग

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 02:41 PM IST

Soldiers Deployed For Voting

अविनाश पाठक, रायगढ:

Raigarh Assembly Elections 2023: आगामी 17 तारीख को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले में तैयारियां पुख्ता हो गई हैं। चुनाव को प्रभावित करने वाली वस्तुओं की निगरानी के लिए इस बार जिले में जहां 22 चेक पोस्ट बनाए गए हैं तो वहीं चुनाव के लिए 4 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। चुनाव के मद्देनजर उड़िसा बार्डर को भी सील करते हुए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

Read More: Panna Assembly Elections 2023: ‘कांग्रेस की सरकार में सिर्फ मुसलमानों का विकास हुआ’, योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सभी रास्तों को किया सील

रायगढ़ जिले में आगामी 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के दौरान चार विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जिले में 1085 पोलिंग बूथों में मतदान होने वाले हैं। इसे लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान के मद्देनजर उड़िसा से आने वाले सभी रास्तों को जहां सील किया गया है तो वहीं अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर सघन जांच भी की जा रही है। चेक पोस्ट में 20 निगरानी दलों के साथ-साथ 58 पेट्रोलिंग टीमें भी बनाई गई हैं जो कि जिले की मॉनिटरिंग करेंगी।

Read More: Priyanka Gandhi Attack Scindia: सिंधिया ने परंपरा को रखा बरकरार, ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ किया विश्वासघात 

Raigarh Assembly Elections 2023: चुनाव के मद्दे नजर इस साल 27 अर्ध सैनिक बलों की 4 हजार से अधिक जवानों की टीम जिले में पहुंची हुई है। इसके अलावा जिला पुलिस के पांच सौ जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिले के केआईटी कॉलेज परिसर से गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण करते हुए दलों को रवाना किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जिले में चुनाव के मद्देनजर सारी तैयारियां पुख्ता की गई हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp