शह मात The Big Debate: उखड़ती सड़कों का मर्म.. मंत्री जी का ‘राज धर्म’! सड़क उखाड़ने के बहाने किसको पछाड़ने की कोशिश?

Madhya Pradesh News: उखड़ती सड़कों का मर्म.. मंत्री जी का 'राज धर्म'! सड़क उखाड़ने के बहाने किसको पछाड़ने की कोशिश?

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 11:59 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 11:59 PM IST

Madhya Pradesh News

HIGHLIGHTS
  • सतना में मंत्री प्रतिमा बागरी ने सड़क की खराब गुणवत्ता पर ठेकेदार का काम बंद करवाया
  • कांग्रेस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा, बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
  • डिंडोरी में भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे

भोपाल: Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश के सतना में सूबे की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी एक नई बन रही सड़क का निरीक्षण कर रही हैं। दरअसल, वो कोठी तहसील के पोड़ी-मनकहरी रास्ते से गुज़र रही थीं। यहाँ PWD करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क बना रहा है। नई सड़क देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवा दी। गाड़ी से उतरकर जैसे ही सड़क पर पैर रगड़ा, डामर की परत पापड़ की तरह उखड़कर अलग हो गई। ये देखकर मंत्री जी भड़कते हुए बोलीं कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार का काम तुरंत बंद करवाया जाए। साथ ही उन्होंने कठोर एक्शन लेने की बात भी कही। ये और बात है कि जिस बात के लिए मंत्री जी भड़कीं, उसके लिए 15 दिसंबर को ही ठेकेदार को नोटिस जारी हो चुका था।

Madhya Pradesh News जाहिर है खराब सड़क वाला मामला गरमाए, ऊपर से जिसमें सरकार के मंत्री एक्टिव हों और सरकार के विभागों की पोल खोलें, तो कांग्रेस का भला खून कैसे नहीं बढ़ेगा? कांग्रेस ने एमपी की खराब सड़कों को लेकर सरकार पर निशाना साधा और प्रतिमा बागरी के एक्शन को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया।

कांग्रेस ने सड़क के बहाने जहां बीजेपी सरकार और मंत्री प्रतिमा बागरी की घेराबंदी की तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि- कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार होता था। बीजेपी जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है।

कुलमिलाकर सड़क और निरीक्षण को लेकर एक बार फिर सूबे का सियासी पारा हाई है लेकिन ये पहली बार नहीं है,कुछ दिनों पहले डिंडोरी से भाजपा के वरिष्ठ विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी हाथ से सड़क उखाड़ कर PWD विभाग को आईना दिखाया था।
ऐसे में सवाल ये है कि- क्या खस्ता हाल सड़क की आड़ में बीजेपी नेता किसी ख़ास मकसद के तहत अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं। क्या ये दवाब की राजनीति है? सवाल ये कि जब सतना में PWD विभाग पहले से ही एक्शन ले चुका था तो मंत्री प्रतिमा बागरी वहां किस उद्देश्य से गईं? क्या प्रतिमा को कहीं पुराने विवादों के कारण अपनी कुर्सी डोलती हुई तो नजर नहीं आ रही है?

सतना में मंत्री प्रतिमा बागरी क्यों भड़कीं?

निरीक्षण के दौरान सड़क की डामर परत आसानी से उखड़ गई।

कांग्रेस ने इस घटना पर क्या कहा?

कांग्रेस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया और सरकार पर निशाना साधा।

बीजेपी ने क्या जवाब दिया?

बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार होता था, जबकि वे जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हैं।