Jabalpur Snake News: शराब दुकान के पास ऐसा काम कर गया नशे में टल्ली सपेरा, दहशत में आ गए शराब खरीदने वाले लोग

जबलपुर के पाटन बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास कोबरा सांप घूमता देख हड़कंप मच गया। नशे में धुत सपेरा सांप छोड़कर चला गया था, जिसे बाद में सर्प विशेषज्ञ ने सुरक्षित रेस्क्यू किया।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 07:55 PM IST

Jabalpur Snake News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब दुकान के पास घूमता दिखा कोबरा।
  • नशे में सपेरा सांप छोड़कर हुआ फरार।
  • सर्प विशेषज्ञ ने सुरक्षित किया रेस्क्यू।

Jabalpur Snake News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पाटन बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कोबरा सांप दुकान के आसपास घूमता नजर आया। बताया जा रहा है कि यह सांप एक सपेरा शराब के नशे में धुत होकर वहीं भूल गया था। राहगीरों और दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

मिली जानकारी के अनुसार, एक सपेरा अपने पिटारे में कोबरा सांप लेकर पाटन बस स्टैंड स्थित शराब दुकान पहुंचा था। नशे में धुत सपेरा जहरीले कोबरा को दुकान के पास ही खुला छोड़कर कहीं और चला गया। कुछ ही देर में सांप पिटारे से बाहर आ गया और दुकान के आसपास घूमने लगा।

Jabalpur Snake News जहरीले सांप को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी। मौके पर पहुंचे विशेषज्ञ ने बड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया। फिलहाल इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:-

यह घटना कहां की है?

यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास की है।

कोबरा सांप वहां कैसे पहुंचा?

एक सपेरा शराब के नशे में धुत होकर कोबरा सांप को दुकान के पास छोड़कर चला गया था।

क्या इस घटना में कोई घायल हुआ?

नहीं, सर्प विशेषज्ञ द्वारा समय रहते रेस्क्यू किए जाने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।