PM Modi speech on G20 summit: रायगढ़। रायगढ़ के कोडातराई में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और बीते नौ सालों की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के सामने रखा। और राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की सफलता का परिणाम है जी 20 का सफल आयोजन। जी 20 में छोटे देशों को भी बड़ी भागीदारी मिली। पीएम मोदी ने कहा कि जी 20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ को जनता की भी भागीदारी रही।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपने नया रायपुर में जी-20 की इतनी सफल बैठक कराई, आपने इतने अच्छे से मेहमानों का स्वागत किया, उनका छत्तीसगढ़ की संस्कृति, यहां के खानपान, यहां की विशेषताओं, यहां के सामर्थ के बारे में बताया, उससे पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई है, यहां का गौरव बढ़ा है।
वहीं इस मामले में अब कांग्रेस पीएम मोदी को एक बार फिर घेरने में लग गई है कि जो मीटिंग हुई ही नहीं उसका महिमा मंडन करके पीएम मोदी चले गए। बता दें कि नवा रायपुर में 18 और 19 सितंबर को जी20 की बैठक प्रस्तावित हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा जी20 में जो मेहमान आए थे तो राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो, कुटकी, रागी खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं। पीमए ने कहा कि मोदी का मिशन है जो छोटे आदिवासी उपज उगाते हैं वो ब्रांड बने। पिछले नौ सालों में दर्जनों वन उपजों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया गया।