PM Modi Chhattisgarh Visit: रायगढ़ में गलत बोल गए मोदी! जो मीटिंग अब तक हुई ही नहीं उसी का कर गए महिमा मंडन

PM Modi speech on G20 summit: दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपने नया रायपुर में जी-20 की इतनी सफल बैठक कराई, आपने इतने अच्छे से मेहमानों का स्वागत किया, उनका छत्तीसगढ़ की संस्कृति, यहां के खानपान, यहां की विशेषताओं, यहां के सामर्थ के बारे में बताया, उससे पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई है, यहां का गौरव बढ़ा है।

PM Modi Chhattisgarh Visit: रायगढ़ में गलत बोल गए मोदी! जो मीटिंग अब तक हुई ही नहीं उसी का कर गए महिमा मंडन
Modified Date: September 14, 2023 / 09:19 pm IST
Published Date: September 14, 2023 9:07 pm IST

PM Modi speech on G20 summit: रायगढ़। रायगढ़ के कोडातराई में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और बीते नौ सालों की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के सामने रखा। और राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की सफलता का परिणाम है जी 20 का सफल आयोजन। जी 20 में छोटे देशों को भी बड़ी भागीदारी मिली। पीएम मोदी ने कहा कि जी 20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ को जनता की भी भागीदारी रही।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपने नया रायपुर में जी-20 की इतनी सफल बैठक कराई, आपने इतने अच्छे से मेहमानों का स्वागत किया, उनका छत्तीसगढ़ की संस्कृति, यहां के खानपान, यहां की विशेषताओं, यहां के सामर्थ के बारे में बताया, उससे पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई है, यहां का गौरव बढ़ा है।

वहीं इस मामले में अब कांग्रेस पीएम मोदी को एक बार फिर घेरने में लग गई है कि जो मीटिंग हुई ही नहीं उसका महिमा मंडन करके पीएम मोदी चले गए। बता दें कि नवा रायपुर में 18 और 19 सितंबर को जी20 की बैठक प्रस्तावित हैं।

 ⁠

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा जी20 में जो मेहमान आए थे तो राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो, कुटकी, रागी खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं। पीमए ने कहा कि मोदी का मिशन है जो छोटे आदिवासी उपज उगाते हैं वो ब्रांड बने। पिछले नौ सालों में दर्जनों वन उपजों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया गया।

read more: CG Congress Candidates: क्या कांग्रेस ने फिर बदला टिकट वितरण का मापदंड?.. PCC इंचार्ज ने बताया हारी हुई सीटों पर क्या है पार्टी का प्लान

read more: CG Teachers Posting Case: शिक्षकों के पद स्थापना संशोधन का मामला, नया आदेश जारी, ऐसे शिक्षक जॉइन कर सकते हैं स्कूल 

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com