Raigarh Deputy Collector Ajay Lakra News || Image- IBC24 NEWS File
This browser does not support the video element.
Raigarh Latest News : रायगढ़: जिले के टीपा खोल डैम में पिकनिक के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। जॉय लकड़ा नामक युवक, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, डैम के गहरे पानी में डूब गया। जॉय के पिता अजय लकड़ा बालोद जिले में डिप्टी कलेक्टर हैं और उनकी मां जिंदल स्कूल में शिक्षिका हैं।
बताया जा रहा है कि जॉय छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। पिकनिक मनाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ टीपा खोल डैम गया था। इसी दौरान उसका इयर बड्स पानी में गिर गया। इयर बड्स को निकालने के प्रयास में वह पानी में कूदा, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। यह घटना देर शाम की बताई जा रही है।
Raigarh Latest News : घटना के बाद जॉय के दोस्तों ने तत्काल उसके परिवार को सूचित किया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। हालांकि, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आई और खोज कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। घटना से परिवार और दोस्त गहरे सदमे में हैं। प्रशासन और रेस्क्यू टीम सुबह होते ही दोबारा खोज अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है।