Raigarh News: जंगलों में मिले बाघ के पदचिन्हों से मचा हड़कंप, लैलूंगा और धर्मजयगढ़ में अलर्ट, कैमरे में कैद नहीं हुआ लेकिन वन विभाग सतर्क
Raigarh News: जंगलों में मिले बाघ के पदचिन्हों से मचा हड़कंप, लैलूंगा और धर्मजयगढ़ में अलर्ट, कैमरे में कैद नहीं हुआ लेकिन वन विभाग सतर्क
Raigarh News/image Source: IBC24
- जंगल में बाघ के पदचिन्ह से सनसनी,
- लैलूंगा और धर्मजयगढ़ में दहशत,
- कैमरे में नहीं आया शिकारी,
रायगढ़: Raigarh News: जिले में बाघ की आमद की खबर ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है। जिले के लैलूंगा और धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बाघ के पद चिन्ह मिल रहे हैं। हालांकि अब तक किसी ने बाघ को नहीं देखा है लेकिन लगातार पद चिन्ह मिलने से बाग की मौजूदगी के संकेत मिल रहे हैं। इसे में वन विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।
Raigarh News: रायगढ़ और धर्मजयगढ़ वनमंडल की संयुक्त टीम लगातार प्रभावित इलाके में सर्वे और ट्रैकिंग में जुटी हुई है। आपको बता दें कि जिले में कि सबसे पहले 29 जुलाई को लेलूंगा वन परिक्षेत्र के हाटी और छाल के जंगलों में बाघ के पद चिन्ह देखे गए थे। इसके बाद से वन विभाग लगातार पदचिन्हों की मॉनीटरिंग कर रहा है। कोरबा से ट्रैकिंग की शुरुआत होने के बाद टीम लेलूंगा इलाके तक पहुंच चुकी है। हालांकि अब तक बाघ कैमरे में कैद नहीं हो पाया है।
Raigarh News: मामले में डीएफओ का कहना है कि सस्पेक्टेड टाइगर के पदचिन्ह हमें लगातार मिल रहे हैं। टीम उनकी ट्रैकिंग कर रही है। हमारी मॉनिटरिंग लगातार जारी है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि जब तक कमरे में तस्वीरें कैद नहीं हो जाती तब तक बाघ की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की जा सकती।

Facebook



