Raigarh News: जंगलों में मिले बाघ के पदचिन्हों से मचा हड़कंप, लैलूंगा और धर्मजयगढ़ में अलर्ट, कैमरे में कैद नहीं हुआ लेकिन वन विभाग सतर्क

Raigarh News: जंगलों में मिले बाघ के पदचिन्हों से मचा हड़कंप, लैलूंगा और धर्मजयगढ़ में अलर्ट, कैमरे में कैद नहीं हुआ लेकिन वन विभाग सतर्क

Raigarh News: जंगलों में मिले बाघ के पदचिन्हों से मचा हड़कंप, लैलूंगा और धर्मजयगढ़ में अलर्ट, कैमरे में कैद नहीं हुआ लेकिन वन विभाग सतर्क

Raigarh News/image Source: IBC24

Modified Date: August 5, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: August 5, 2025 4:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जंगल में बाघ के पदचिन्ह से सनसनी,
  • लैलूंगा और धर्मजयगढ़ में दहशत,
  • कैमरे में नहीं आया शिकारी,

रायगढ़: Raigarh News:  जिले में बाघ की आमद की खबर ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है। जिले के लैलूंगा और धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बाघ के पद चिन्ह मिल रहे हैं। हालांकि अब तक किसी ने बाघ को नहीं देखा है लेकिन लगातार पद चिन्ह मिलने से बाग की मौजूदगी के संकेत मिल रहे हैं। इसे में वन विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।

Read More : छत्तीसगढ़ के इस जिले में चिटफंड घोटाला! 85 हजार लोगों ने लगाए 250 करोड़ रुपए, सिर्फ 10 लाख की रिकवरी, कुर्की पर सालों से अटका सिस्टम

 ⁠

Raigarh News:  रायगढ़ और धर्मजयगढ़ वनमंडल की संयुक्त टीम लगातार प्रभावित इलाके में सर्वे और ट्रैकिंग में जुटी हुई है। आपको बता दें कि जिले में कि सबसे पहले 29 जुलाई को लेलूंगा वन परिक्षेत्र के हाटी और छाल के जंगलों में बाघ के पद चिन्ह देखे गए थे। इसके बाद से वन विभाग लगातार पदचिन्हों की मॉनीटरिंग कर रहा है। कोरबा से ट्रैकिंग की शुरुआत होने के बाद टीम लेलूंगा इलाके तक पहुंच चुकी है। हालांकि अब तक बाघ कैमरे में कैद नहीं हो पाया है।

Read More: प्रदेशभर में अगले 5 दिन तक भयंकर बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, प्रशासन ने की सावधान रहने की अपील

Raigarh News:  मामले में डीएफओ का कहना है कि सस्पेक्टेड टाइगर के पदचिन्ह हमें लगातार मिल रहे हैं। टीम उनकी ट्रैकिंग कर रही है। हमारी मॉनिटरिंग लगातार जारी है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि जब तक कमरे में तस्वीरें कैद नहीं हो जाती तब तक बाघ की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की जा सकती।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।