Raigarh two Sisters Death News: रायगढ़ में दो सगी बहनों के साथ हादसा या की है ख़ुदकुशी?.. पुलिस कह रही जांच की बात, CM ने भी किया Tweet

दो बहनों के मौत के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'एक्स' पर लिखा, "रायगढ़ के चक्रधर नगर स्थित पचधारी डैम में डूबने से दो बेटियों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है।

Raigarh two Sisters Death News: रायगढ़ में दो सगी बहनों के साथ हादसा या की है ख़ुदकुशी?.. पुलिस कह रही जांच की बात, CM ने भी किया Tweet

Raigarh two Sisters Death News and Updates || Image- IBC24 News File

Modified Date: March 25, 2025 / 06:01 pm IST
Published Date: March 25, 2025 6:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ के पचधारी एनीकट में दो सगी बहनों की मौत।
  • पारिवारिक विवाद के बाद घर छोड़ा, सुबह मिली लाशें।
  • सीएम ने शोक जताया, परिजनों को 8 लाख की सहायता।

Raigarh two Sisters Death News and Updates: रायगढ़: जिले के पचधारी एनीकट में दो युवतियों की लाश मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों युवतियां सगी बहनें थीं और पारिवारिक विवाद के कारण सोमवार देर रात घर से निकली थीं। मंगलवार सुबह उनकी लाश एनीकट में तैरती हुई मिली, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मामला खुदकुशी का हो सकता है।

Read More: Korba Road Accident News: सड़क पार कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को ट्रेलर ने कुचला.. कोरबा-चांपा रोड में सामने आया दर्दनाक हादसा

विवाद के बाद छोड़ा घर, नहीं लौटी

मृतक बहनों की पहचान की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात एक बहन का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद वह गुस्से में घर से बाहर चली गई। उसकी छोटी बहन भी उसके पीछे घर से निकल गई। दोनों बहनें रातभर घर नहीं लौटीं और सुबह एनीकट में उनकी लाश मिली।

 ⁠

पुलिस की तफ्तीश तेज

Raigarh two Sisters Death News and Updates: आशंका जताई जा रही है कि एक बहन ने गुस्से में आकर खुदकुशी करने की कोशिश की होगी और दूसरी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।

सहायता राशि का ऐलान

घटना पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक जताया है। वहीं, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मृतक बहनों के परिजनों को आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Read Also: Naxalite Viral Letter: एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों की चिट्ठी बरामद.. पत्र में अमित शाह के दिए ‘डेडलाइन’ का जिक्र.. माओवादियों में पसरा है मातम और खौफ

सीएम ने किया ट्वीट

दो बहनों के मौत के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “रायगढ़ के चक्रधर नगर स्थित पचधारी डैम में डूबने से दो बेटियों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। ईश्वर से दिवंगत बेटियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown