Raigarh News: आचार संहिता के बीच फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद की 50 लाख कैश
Raigarh News: आचार संहिता के बीच अवैध नकदी और अन्य वस्तुओं की आवाजाही रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
Raigarh News
Raigarh News: रायगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है। इस दौरान अवैध नकदी और अन्य वस्तुओं की आवाजाही रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। इस दौरान मंगलवार को चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने एक इनोवा से 50 लाख रुपए नकदी बरामद की है।
गाड़ी में सवार लोगों से उक्त राशि के बारे में जानकारी मांगे जाने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है।
Raigarh News: बता दें कि उड़न दस्ता टीम ने इनोवा कार से 50 लाख रुपए जब्त की रकम की। बताया जा रहा है कि आचार संहिता के दौरान चल रहे सघन जांच अभियान में गाड़ी पकड़ाई। मेडिकल कॉलेज रोड में जांच के दौरान ओडिशा की ओर से इनोवा आ रही थी। उड़नदस्ता टीम ने रुपए व इनोवा वाहन को जब्त कर कार्रवाई की।

Facebook



