Raigarh News: बंद कमरे में इस हालत में मिली बुजुर्ग दंपति की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Raigarh News: बंद कमरे में इस हालत में मिली बुजुर्ग दंपति की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Raigarh News/ Image Credit: IBC24
- बंद कमरे में एक बुजुर्ग दंपति की लाश मिली है।
- बुजुर्ग दंपत्ति परिवार से अलग रहते थे।
- जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
रायगढ़।Raigarh News: रायगढ़ के चक्रधर नगर इलाके में बंद कमरे में एक बुजुर्ग दंपति की लाश मिली है। मृतकों की पहचान गोपाल नगायच और उसकी पत्नी सरस्वती नगायच के रूप में की गई है। गोपाल की लाश कमरे में औंधे मुंह गिरी हुई थी, जबकि उनकी पत्नी बिस्तर पर ही मृत पाई गई है। बताया जाता है कि, बुजुर्ग दंपत्ति परिवार से अलग रहते थे और उनका स्वास्थ्य भी अक्सर खराब रहता था। उनके बेटे बेटियां भी शहर में ही अलग मकान में रहते थे।
बताया जाता है कि मृतक के बेटे किसी काम से बाहर गए थे इस वजह से पिछले दो दिनों से बुजुर्ग दंपत्ति घर में अकेले थे। आज सुबह जब घर से दुर्गंध आने लगा तब लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दंपत्ति घर में मृत पड़े हुए थे। मृतकों के शरीर में किसी तरह के चोट के निशान नहीं है।
Raigarh News: वहीं आशंका जताई जा रही है कि, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से दोनों की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



