Conversion In Raigarh: नहीं थम रहा धर्मांतरण का मामला, चंगाई सभा के बहाने कराया जा रहा था लोगों का धर्म परिवर्तन, मौके पर पहुंची पुलिस

Conversion In Raigarh: नहीं थम रहा धर्मांतरण का मामला, चंगाई सभा के बहाने कराया जा रहा था लोगों का धर्म परिवर्तन, मौके पर पहुंची पुलिस

Conversion In Raigarh: नहीं थम रहा धर्मांतरण का मामला, चंगाई सभा के बहाने कराया जा रहा था लोगों का धर्म परिवर्तन, मौके पर पहुंची पुलिस

Conversion In Raigarh। Image Credit: IBC24


Reported By: Avinash Pathak,
Modified Date: January 18, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: January 18, 2025 6:04 pm IST

रायगढ़। Conversion In Raigarh: रायगढ़ जिले के लैलूंगा के बांसटांक गांव में धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि, गांव में एक चंगाई सभा के बहाने धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बांस टांक गांव पहुंचे। इस दौरान उनका मसीही समुदाय के लोगों के साथ जमकर विवाद हुआ।

Read More: PM Modi Swamitva Yojana Update : पीएम मोदी ने सीहोर के मनोहर मेवाड़ा से किया संवाद, स्वामित्व योजना से मिले लाभ की ली जानकारी

Conversion In Raigarh: वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद लैलूंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान शिकायत पर पास्टर सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है की पास्टर उड़ीसा से आए थे। हालांकि पुलिस ने अब तक धर्मांतरण की पुष्टि नहीं की है। क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य लोकेश्वर सिदार ने इस मामले में लैलूंगा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में