चोरों ने दो महीने के भीतर घरों में घुसकर 180 से अधिक बार किया एक ही काम, पुलिस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में एक के बाद एक कर लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। जानकर हैरत होगी कि पिछले दो महीने में चोरी की 180 से अधिक वारदातें हुई हैं।
रायगढ़: More than 180 time Loot here चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में एक के बाद एक कर लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। जानकर हैरत होगी कि पिछले दो महीने में चोरी की 180 से अधिक वारदातें हुई हैं। इसमें से कई घटनाएं पाश कालोनियों में हैं और चोरी गई रकम भी लाखों में हैं। लगातार चोरियों के बाद भी पुलिस अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
Read More: इंतज़ार हुआ खत्म, इस दिन जारी होंगे जेईई एडवांस के नतीजे
इंडस्ट्रियल हब कहा जाने वाला रायगढ़ इन दिनों अपराध गढ बनता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिले मे अनायास चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पिछले दो महीनों में चोरी की घटनाओं ने बीते वर्षों में हुई चोरी का रिकार्ड तोड़ दिया है। खुद पुलिस विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई महीने में जिले में चोरी व नकबजनी के 82 प्रकरण अलग अलग थानों में दर्ज हुए हैं जिसमें चोरी गई रकम तकरीबन 50 लाख की है। अगस्त महीने में चोरी के 89 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और चोरी गई रकम भी 45 लाख से अधिक है। दो दिन पहले सूने घर में 29 लाख की चोरी फिर से दर्ज की गई है।
Read More: आशा भोसले से जुड़ी आठ अनसुनी बातें … सिर्फ IBC24 पर
जबकि बीते सप्ताह एक ही रात में 4 दुकानों के ताले टूटे हैं। लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए शहर में पेशेवर गिरोह के सक्रिय होने का अंदेशा जताया जा रहा है। लेकिन इस सबके बावजूद पुलिस वारदातों को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है। मामले को लेकर अब स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि न तो पुलिस मुसाफिरी दर्ज कर रही हैं न ही पुलिस के पास बाहरी लोगों का कोई रिकार्ड है। ऐसे में लगातार अपराध हो रहे हैं, और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इधर भाजपा भी इसे पुलिस प्रशासन की नाकामी बता रही है।
Read More: एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, कतर जाने के लिए अब इन शहरों से मिलेगी फ्लाइट
स्थानीय व्यक्ति मनीश गांधी ने बताया कि जिले में लगातार चोरियां हो रही हैं ताले टूट रहे हैं।नौ व्यापारिक संस्थाओं के एक साथ ताले टूटे। कहीं भी सूना घर है तो वहां चोरियां हो रही है पुलिस प्रशासन मौन है उसकी कोई कार्रवाई दिखती नहीं।गंभीर लापरवाही का परिणाम है।

Facebook



