TS Singhdeo With PM Modi: टीएस सिंहदेव बोले- प्रधानमंत्री बहुत सारी चीजें देते रहे हैं, मैंने कभी भेदभाव का अनुभव नहीं किया, मोदी के साथ मंच पर दिखे डिप्टी सीएम
Deputy CM TS Singhdeo With PM Modi: पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत सारी चीजें देते रहे हैं और दे रहे हैं, मैंने कभी भेदभाव का अनुभव नहीं किया। राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया, तो केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे।
pm modi with ts singhdeo
Deputy CM TS Singhdeo With PM Modi: रायगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोडातराई में आज पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यहां पर पीएम मोदी ने कर्मचारियों के साथ उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इसके पहले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी कार्यक्रम में अपनी बात रखी। पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत सारी चीजें देते रहे हैं और दे रहे हैं, मैंने कभी भेदभाव का अनुभव नहीं किया। राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया, तो केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ जिन रेल लाइनों का लोकापर्ण किया गया है ये सभी लाइनें छत्तीसगढ़ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेंगी। मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम जल जंगल जमीन की हिफाजत भी करेंगे और विकास के नए सोपान भी जोडेंगे। पीएम मोदी ने मोटे अनाज यानि मिलेट्स अभियान के विषय भी चर्चा की। वहीं सिकल सेल एनीमिया पर पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि आज सिकेल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए हेल्थ कार्ड वितरित किए। इनका सीधा लाभ आदिवासी भाइयों को मिलेगा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।
बता दें कि पीएम मोदी ने आज कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम ने यहां पर करीब 6350 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। यहां पर प्रदेश के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव भी मौजूद रहे और रायगढ़ सांसद गोमती साय और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे, इन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम की तारीफ तो सबको करना पड़ेगा: रमन
वहीं इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान भी आया है, उन्होंने कहा कि पीएम की तारीफ तो सबको करना पड़ेगा, टी एस सिंहदेव हों या फिर भूपेश बघेल। पीएम नरेंद्र मोदी की जो उपलब्धि है, पिछले 9 सालों में देश का जो कायाकल्प हुआ है उसकी सब को तारीफ करना पड़ेगा। मोदी जी का काम ही ऐसा है।

Facebook



