Farmers will start economic blockade against the company from March 28

Raigarh News: ’28 मार्च तक मांगे नहीं हुई पूरी तो कंपनी के खिलाफ करेंगे आर्थिक नाकेबंदी…’, सैकड़ों किसानों ने दी खुली चेतावनी

'28 मार्च तक मांगे नहीं हुई पूरी तो कंपनी के खिलाफ करेंगे आर्थिक नाकेबंदी...', सैकड़ों किसानों ने दी खुली चेतावनी Farmers will start economic blockade against the company from March 28

Edited By :   Modified Date:  March 22, 2023 / 04:22 PM IST, Published Date : March 22, 2023/4:21 pm IST

Farmers will start economic blockade against the company from March 28: रायगढ़। जिले के छोटेभण्डार के भू विस्थापन से प्रभावित ग्रामीण एक बार फिर रायगढ़ इनर्जी जेनरेशन कंपनी में स्थायी रोजगार देने की मांग को लेकर लामबंद हो रहें हैं। बुधवार को इसी मांग को लेकर रायगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई।

Read more: तमिलनाडु से 15 बंधुआ मजदूरों की घर वापसी, बंधक बनाकर ऐसे काम करवाता था फैक्ट्री संचालक

भू विस्थापित परिवार के लोगों का कहना है कि अबतक उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा, अब 28 मार्च तक आवश्यक कार्यवाही नहीं होने पर वे आर्थिक नाकेबंदी के लिए बाध्य होंगे। दरअसल, पुसौर विकास खण्ड के छोटे भंडार- बड़े भंडार में स्थापित उद्योग के लिए करीब 570 किसानों के खेतों को भू-अर्जन में लिया गया। परंतु सिर्फ 70 लोगों को स्थायी नौकरी दी गई, जबकि सभी को स्थायी नौकरी देने की बात कही गई थी।

Read more: शर्मसार..! गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस तो गर्भवती को आधा किमी पैदल चलाया, फिर कंधो के सहारे 108 वाहन तक पहुंचाया

Farmers will start economic blockade against the company from March 28: ग्रामीणों के आंदोलन के बाद करीब डेढ़ सौ लोगों को अस्थाई तौर पर काम में रखा गया है, जिससे प्रभावित ग्रामीणों ने फरवरी महीने में अनशन किया था। उस दौरान 45 दिनों के भीतर स्थायी नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था। इसी मांग को लेकर आज एक बार फिर प्रभावित ग्रामीण रायगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। ग्रामीणों का स्पष्ट रूप से कहना है कि 28 मार्च तक यदि उनकी मांग के अनुरूप स्थायी नौकरी नहीं दी गई तो वो कंपनी के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 
Flowers