Raipur Chakubaji News: कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद रायपुर में हत्या, पुलिस चेकिंग के दौरान युवक को मारा चाकू, इलाके में सनसनी
Raipur Chakubaji News: कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद रायपुर में हत्या, पुलिस चेकिंग के दौरान युवक को मारा चाकू, इलाके में सनसनी
Raipur Chakubaji News/Image Credit: IBC24 File Photo
- अज्ञात आरोपी ने युवक की जांघ पर चाकू से वार किया
- इलाज के दौरान युवक की मौत
- घटना के समय इलाके में चेकिंग चल रही थी
रायपुर: Raipur Chakubaji News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी। इसके बावजूद हत्या का मामला थमा नहीं है। इसी बीच हत्या का एक मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Raipur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना समता कॉलोनी का है। मृतक की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्गेश पुराने नशेड़ी थे। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात आरोपी ने दुर्गेश की जांघ में चाकू मारा था, जिससे काफी ज्यादा खून बह गया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार दोपहर करीब चार बजे की बताई जा रही है। उस समय इलाके में पुलिस की सघन चेकिंग चल रही थी, इसके बावजूद हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामला जर्द कर जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़े:-
- iPhone Air 2: कैमरा तो बस शुरुआत है… सबसे पतले iPhone में मिलेंगे ये बड़े बदलाव जो Apple फैन्स को कर देंगे हैरान! जानिए क्या-क्या बदलेगा?
- Indian Railways News: रेलवे की ये सुविधाएं हैं बिल्कुल फ्री, मगर ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं, अपना अगला सफर आरामदायक बनाना चाहते हैं तो जल्दी पढ़ लें ये खबर
- CG Assembly Budget Session 2026: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी, 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगी सदन की कार्यवाही

Facebook


