Raipur Child Rape Case: राजधानी रायपुर में 3 साल की मासूम से अनाचार, पड़ोस में ही रहने वाले नाबालिग लड़के ने बनाया हवस का शिकार
राजधानी रायपुर में 3 साल की मासूम से अनाचार, Raipur Child Rape Case: Incest with a 3-year-old innocent in the capital Raipur
Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
रायपुरः Raipur Child Rape Case: छत्तीसगढ़ में महिलाओं से संबंधित अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच अब राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर इलाके में 3 साल की मासूम अनाचार की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि पड़ोस में ही रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने इस कृत्य को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Raipur Child Rape Case: बता दें कि कुछ ही दिन पहले दुर्ग जिले में एक 6 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। आज इस हत्याकांड की DNA रिपोर्ट आई है। मृत बच्ची के चाचा का DNA मैच हो गया है। रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ, जिससे कार्डियक अरेस्ट आया। रिपोर्ट के मुताबिक इसी से बच्ची की जान गई है। आरोपी चाचा ने चिल्लाते वक्त बच्ची का मुंह भी दबाया था।
दुर्ग में कन्या भोज के लिए गई थी मासूम
दरअसल, मोहन नगर थाने में 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि, रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पुलिस भी तलाश में जुटी लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। इस बीच, शाम 7.30 बजे सूचना मिली की बच्ची की लाश एक कार में मिली। ये कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी। परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को डिक्की से बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली। बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी। परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट पर चोट जैसी गंभीर बातें सामने आई थी।

Facebook



