Raipur Crime News: लव मैरिज का दर्दनाक अंत! रायपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, सुसाइडल नोट पढ़कर उड़े पुलिस के होश

Raipur Crime News: मृतक ने अपने लेटर में अपनी पत्नी रेखा और बेटे से माफी मांगते हुए लिखा है कि रेखा और ओजस आई एम सॉरी मैं तुम लोगों के बिना जिंदा नहीं रह सकता। हमारे मरने के बाद बेटे ओजस को मेरी सासु मां के पास पहुंचा दें

Raipur Crime News: लव मैरिज का दर्दनाक अंत! रायपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, सुसाइडल नोट पढ़कर उड़े पुलिस के होश
Modified Date: December 9, 2025 / 06:36 pm IST
Published Date: December 9, 2025 6:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुसाइडल नोट पढ़ने पर हुआ बड़ा खुलासा
  • लैब टैक्निशियन का काम करती थी पत्नी
  • मृतक ने मृत पत्नी और बेटे से मांगी माफी

रायपुर: Raipur Crime News, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिलदहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्याकर खुद ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक के जेब में मिले सुसाइडल नोट से पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 से 11 बजे के बीच सूचना मिली कि लाभांडी रेल्वे ट्रेक पर एक युवक की क्षतविक्षत लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची खम्हारडीह थाना पुलिस ने लाश की तलाशी लेने पर उसका आधार कार्ड और एक सुसाइडल नोट मिला जिसके आधार पर युवक की पहचान राजन गुप्ता निवासी चंडी नगर खम्हारडीह के रूप में हुई।

सुसाइडल नोट पढ़ने पर हुआ बड़ा खुलासा

दूसरी जेब की तलाशी लेने पर मौके पर पहुंची पुलिस के होश तब उड़ गये जब मृतक की जेब से सुसाइडल नोट मिला। जिसमें सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सुसाइडल नोट पढ़ने पर खुलासा हुआ कि मृतक राजन पहले अपनी पत्नी रेखा की हत्या कर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है और लाश चंडी नगर स्थित घर पर पड़ी है।

 ⁠

Raipur Crime News, पुलिस के आलाधिकारी अपनी टीम के साथ चंडीनगर पहुंचे तो सोफे पर राजन की पत्नी रेखा की लाश पड़ी थी और घर का सामान बिखरा पड़ा था, जिससे दोनों की मौत के पहले संघर्ष होना प्रतीत हुआ। पुलिस ने सुसाइड़ल नोट में दिये नंबर पर कॉल किया तो मृतका रेखा के चाचा का नंबर पर कॉल कर पुलिस ने घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजन और रेखा की लव मैरिज हुई थी दोनों के एक बेटा भी है।

लैब टैक्निशियन का काम करती थी पत्नी रेखा

रेखा किसी निजी लैब में टैक्निशियन का काम करती थी लेकिन राजन कोई काम नहीं करता था और शराब पीने का आदी था। जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद होता रहता था। जिसकी लिखित शिकायत मृतका रेखा द्वारा खम्हारडीह थाने में भी की गई थी, लेकिन पिछले एक साल से राजन और रेखा के बीच काफी विवाद बढ़ गया था। जिसकी जानकारी रेखा ने अपने पिता,चाचा और भाई को भी दी थी। जिसके बाद दोनों के बीच तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा था।

मृतक ने मृत पत्नी और बेटे से मांगी माफी

मृतक ने अपने लेटर में अपनी पत्नी रेखा और बेटे से माफी मांगते हुए लिखा है कि रेखा और ओजस आई एम सॉरी मैं तुम लोगों के बिना जिंदा नहीं रह सकता। हमारे मरने के बाद बेटे ओजस को मेरी सासु मां के पास पहुंचा दें, अंत में मृतक ने उसके चाचा का नंबर लिखा जिसके आधार पर पुलिस ने कॉल करके उनको इस पूरी घटना की सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया राजन द्वारा रेखा का गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही होने की बात कर रही है। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस ने हत्या और मर्ग का मामला दर्ज कर पूरे मामले की हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

इन्हे भी पढ़ें:

  1. Lawyer Rakesh Kishore: CJI पर जूता उछालने वाले वकील की चप्पलों से पिटाई, लगाते रहे सनातन का जयकारा, फिर भी नहीं रुका हमलावर 
  2. Jalaun News: बेरहम पति ने पत्नी के शरीर में ये चीज डालकर की हैवानियत, मुंबई ले जाकर बेचने की रची साजिश 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com