Lawyer Rakesh Kishore: CJI पर जूता उछालने वाले वकील की चप्पलों से पिटाई, लगाते रहे सनातन का जयकारा, फिर भी नहीं रुका हमलावर

Lawyer Rakesh Kishore attacked: मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में उन पर एक वकील ने चप्पल से हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हमला अचानक हुआ और हमलावर का चेहरा साफ नहीं दिख रहा।

Lawyer Rakesh Kishore:  CJI पर जूता उछालने वाले वकील की चप्पलों से पिटाई, लगाते रहे सनातन का जयकारा, फिर भी नहीं रुका हमलावर
Modified Date: December 9, 2025 / 04:54 pm IST
Published Date: December 9, 2025 4:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक वकील ने चप्पल से राकेश किशोर पर हमला कर दिया
  • वकील राकेश किशोर एक बार फिर विवादों में
  • लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया

नई दिल्ली: Lawyer Rakesh Kishore attacked, सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन चीफ जस्टिस बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश कर सुर्खियों में आए वकील राकेश किशोर एक बार फिर विवादों में हैं। मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में उन पर एक वकील ने चप्पल से हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हमला अचानक हुआ और हमलावर का चेहरा साफ नहीं दिख रहा।

71 वर्षीय राकेश किशोर ने बचाव में हाथ चलाने की कोशिश की और बार-बार पूछा कि उन पर हमला क्यों किया जा रहा है। इसके बाद वे जोर-जोर से ‘सनातन धर्म की जय’ के नारे लगाने लगे। मौके पर मौजूद वकीलों और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया।

बार एसोसिएशन ने कही ये बात

Lawyer Rakesh Kishore attacked, शाहदरा बार एसोसिएशन के महासचिव नरवीर डबास ने बताया कि यह मामला दो वकीलों के बीच कहासुनी का प्रतीत होता है। अब तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर एसोसिएशन कार्रवाई करेगी।

 ⁠

बता दें कि राकेश किशोर इसी साल 6 अक्टूबर को चर्चा में आए थे, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान तत्कालीन सीजेआई गवई की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया था। घटना के बाद उनका वकालत लाइसेंस तुरंत निलंबित कर दिया गया था। उस समय भी वे अदालत से बाहर ले जाते हुए चिल्ला रहे थे – “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।”

अपनी सफाई में किशोर ने बाद में दावा किया कि वे मध्यप्रदेश के खजुराहो मंदिर परिसर में भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़ी याचिका पर सीजेआई की टिप्पणी से असंतुष्ट थे। इसी नाराज़गी में उन्होंने जूता फेंकने की कोशिश की थी।

इन्हें भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com