Jalaun News: बेरहम पति ने पत्नी के शरीर में ये चीज डालकर की हैवानियत, मुंबई ले जाकर बेचने की रची साजिश
Husband beats his wife: जालौन में एक जल्लाद पति की हैवानियत सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जल्लाद पति ने पत्नी के शरीर पर पानी डालकर बेरहमी से पीटा है।
Jalaun News, image source: ibc24
- मुंबई ले जाकर बेचने की भी साजिश
- पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट
- केस दर्ज कराने पर पति ने हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगी
जालौन: Jalaun News, जालौन में एक जल्लाद पति की हैवानियत सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जल्लाद पति ने पत्नी के शरीर पर पानी डालकर बेरहमी से पीटा है। पत्नी द्वारा केस दर्ज कराने पर पति ने हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगी है। इतना ही नहीं उसने पत्नी से हाथ पैर जोड़कर और माफी मांग कर केस भी वापस कराया है।
मुंबई ले जाकर बेचने की भी साजिश
इसके बाद घर लाकर 2 महीने बाद फिर से पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की है। इतना नहीं नहीं आरोप यह भी है कि हैवान पति ने पत्नी को काम के बहाने मुंबई ले जाकर बेचने की भी साजिश रच डाली थी। जिसके बाद वहां से जान बचाकर भागी पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Jalaun News: फिलहाल महिला की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है। जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के आराजीलाइन इलाके का मामला बताया जा रहा है। आखिर पत्नी ने क्या कहा है इस मामले पर आप खुद ही सुन लीजिए।
इन्हे भी पढ़ें:-
- IAS Anamika Singh VRS: रिटायरमेंट से 13 साल पहले नौकरी छोड़ना चाहती हैं ये IAS.. VRS के लिए किया आवेदन, रह चुकी है NITI आयोग की निदेशक
- School Bus Accident: 25-30 बच्चों को भरकर स्कूल ले जा रही थी बोलेरो, बुरे हाल में मिली नाले के पास, लोगों ने बताया क्या से क्या हो गया देखते-देखते…
- 8th Pay Commission: बजट में लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान, सैलरी और पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी! सरकार ने दिया अहम अपडेट

Facebook



