CG Budget Session 2024

CG Budget Session 2024: सदन में उठा रायपुर विकास प्राधिकरण की भूमि का मुद्दा, जानें जवाब में वित्त मंत्री ने क्या कहा

CG Budget Session 2024: सदन में उठा रायपुर विकास प्राधिकरण की भूमि का मुद्दा, जानें जवाब में वित्त मंत्री ने क्या कहा!

Edited By :   Modified Date:  February 12, 2024 / 12:42 PM IST, Published Date : February 12, 2024/12:42 pm IST

रायपुर: CG Budget Session 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्रवाही दो दिन के अंतराल के बाद आज सोमवार को फिर से शुरू हो गई है आज कार्यवाही के दौरान पक्ष विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिला। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण की पंडरी में कुल कितनी भूमि है? कितनी भूमि सिटी सेंटर मॉल किसके द्वारा कितनी लागत में कराया गया है? किन किन दरों में विक्रय या पट्टा दिया गया है?

Read More: Betul News: दबंगों ने आदिवासी युवक पर किया अत्याचार, पिटाई कर बनाया मुर्गा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार 

CG Budget Session 2024 कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा विकास प्राधिकरण की पंडरी में कुल 121.11 एकड़ भूमि थी। डेवलपर्स मेसर्स गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर इनिदा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 129 करोड़ की लागत में किया गया। सिटी सेंटर मौल से 2 करोड़ 66 लाख लिजरेंट (ग्राउंडरेंट) प्राप्त हुआ है।

Read More: कांग्रेस नेताओं को IT नोटिस.. क्या सरकार को भी नहीं इस बात की खबर?.. जानें डिप्टी CM ने क्या कहा

1 मार्च तक चलेगा विधानसभा सत्र

गौरतलब है कि इसके पहले 9 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद कार्यवाही दो दिन यानी 10 और 11 फरवरी को स्थगित रही है। सोमवार को फिर 11 बजे से कार्यवाही शुरू हो गई हे। सदन 1 मार्च तक चलेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp