Raipur Double Murder Case : बृजनगर हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने मृतिका के पूर्व प्रेमी को बुलाया पूछताछ के लिए

Raipur Double Murder Case : राजधानी रायपुर में बीते दिनों उस वक्त हड़कंप मच गया था जब असलम ने अपनी पत्नी कहकशां की हत्या कर खुद को

Raipur Double Murder Case : बृजनगर हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने मृतिका के पूर्व प्रेमी को बुलाया पूछताछ के लिए
Modified Date: March 13, 2023 / 04:32 pm IST
Published Date: March 13, 2023 4:32 pm IST

रायपुर : Raipur Double Murder Case : राजधानी रायपुर में बीते दिनों उस वक्त हड़कंप मच गया था जब असलम ने अपनी पत्नी कहकशां की हत्या कर खुद को भी मौत के घाट उतार लिया था। यह पूरी घटना दोनों की शादी के बाद और रिसेप्शन के कुछ ही देर पहले हुई थी। जब से नवदंपत्ति की मौत का मामला सामने आया है पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। पुलिस लगातार इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में ‘आप’ ठोकेगी अपनी दावेदारी, भाजपा-कांग्रेस की बड़ सकती हैं मुश्किलें

मृतिका के पूर्व प्रेमी को पुलिस ने बुलाया पूछताछ के लिए

Raipur Double Murder Case : वहीं इसी बीच इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मौहदापारा के युवक सैफ चिल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया है और उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि सैफ चिल्ला और मृतिका कहकशां का 2 साल पहले प्रेम संबंध था। पुलिस का मानना है कि युवक से पूछताछ में कुछ बड़ी बाते सामने आ सकती है।

 ⁠

बता दें कि, राजधानी रायपुर के संतोषी नगर स्थित बृजनगर स्थित घर के कमरे में दोनों की लाशे खून से लथपथ मिली थी। जानकारी के अनुसार नई नवेली दुल्हन के सीने पर चाकू से वार किया गया है। वहीं दूल्हे के गर्दन पर भी बड़ा जख्म पाया गया है। हालंकि पुलिस आपस में एक दूसरे की हतया के बाद खुदकुशी मान रही है।

यह भी पढ़ें : Balrampur News: TI की नई पहल, इस मामले में 4 विभागों को लिखा पत्र 

क्या था पूरा मामला

Raipur Double Murder Case : परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक असलम और कहकशां दोनों एक दूसरे को पहले से ही पसंद करते थे। जिसके बाद परिवार वालों की सहमति से दोनों की 19 फरवरी को विवाह हुआ। जिसके बाद मंगलवार को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था, लेकिन दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों के बीच मातम छा गया।

वहीं दूसरी ओर लड़की पक्ष वालों को इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक असलम के घर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजुद पुलिस ने उनको खदेड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित लड़की पक्ष के लोगो ने बैजनाथपारा इलाके में स्थित रिसेप्शन हॉल में लगे टैंट में आग लगा दी और कुर्सियां तोड़ दी।

यह भी पढ़ें : RRR को ऑस्कर मिलने के बाद अजय देवगन ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हो जाएंगे हैरान… 

Raipur Double Murder Case : खबर मिलने के बाद रिसेप्शन स्थल पर पहुंचे पुलिस ने वहां से भी आक्रोशित लोगो को समझाने की कोशिश की लेकिन नही मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको मौके से खदेड़ा, हालांकि मौके पर पुलिस को कमरा अंदर से बंद मिला जहां कमरे के बिस्तर पर दुल्हन के पास पड़ा एक बदनदार चाकू भी जब्त किया है, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नही हो पाया है कि चाकू पहले दुल्हे ने दुल्हन की हत्या की या दुल्हन ने अपने दुल्हे की हत्याकर गला रेतकर खुदकुशी कर ली।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.