Balrampur News: TI की नई पहल, इस मामले में 4 विभागों को लिखा पत्र

TI की नई पहल, इस मामले में 4 विभागों को लिखा पत्र TI requested in this matter by writing a letter to 4 departments

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 04:23 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 04:24 PM IST

बलरामपुर। जिले के राजपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और उसे नियंत्रण करने के लिए थाना प्रभारी ने एक नई पहल करते हुए 4 विभागों को पत्र लिखा है और उनसे समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया है। थाना प्रभारी ने नगर पंचायत,पीडब्ल्यूडी,आरईएस,पीएचई और राजस्व विभाग को पत्र लिखकर इस पर काम करने की मांग की है।

Read more: शोर करने से रोकना पड़ा भारी, युवक को दबंगों ने दी दर्दनाक सजा, वीडियो वायरल

राजपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के भीतर सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है। इसके अलावा ट्रैफिक का दबाव भी काफी बड़ा है। सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए आज राजपुर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने 4 विभागों को पत्र लिखा है और उनसे यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने व बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु मिलकर काम करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर रिहायशी इलाके में सांकेतिक चिन्ह वह बैरिकेट्स लगाने की मांग की है। इसके अलावा नगर पंचायत को पत्र लिखकर भीड़भाड़ वाले इलाके में बिना जानकारी के सप्लाई का पानी शहर में मुख्य मार्ग में ना छोड़ने की अपील की है।

Read more: खाकी वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहे थे शातिर, 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने इसके अलावा जहां-जहां बैंक स्थापित है वहां पार्किंग की व्यवस्था व्यवस्थित करने की मांग की है। राजस्व एवं पीएचई विभाग को भी पत्र लिखा है और उनसे भी बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए समन्वय बनाकर मिलकर काम करने हेतु अनुरोध किया है। जिले में अभी तक यह पहली बार हुआ है कि किसी थानेदार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभागों को पत्र लिखकर उनसे समन्वय बनाकर काम करने की मांग की है और इसे लोग एक बेहतर पहल मान रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें