Kathua Railway Stattion New Name: इस रेलवे स्टेशन का नामकरण.. शहीद कप्तान के नाम पर होगी नई पहचान, केंद्रीय मंत्री ने जताया PM का आभार
Kathua Railway Stattion New Name: एएनआई से बात करते हुए सिंह ने कहा, "गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। संयोगवश, इस वर्ष का गणतंत्र दिवस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला गणतंत्र दिवस है। वंदे भारत के 150 वर्ष पूरे हो गए हैं, और एक बहुत ही रोचक और मनमोहक प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के गायन के साथ हुआ।"
Kathua Railway Stattion New Name || Image- IBC24 News File
- कठुआ रेलवे स्टेशन को मिला नया नाम
- शहीद कप्तान सुनील कुमार चौधरी के नाम पर समर्पण
- जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। (Kathua Railway Stattion New Name) केंद्र सरकार की सहमति के बाद कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “शहीद कप्तान सुनील कुमार चौधरी कठुआ रेलवे स्टेशन” कर दिया गया है।
केंद्र सरकार का जताया आभार
X पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा, “कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कप्तान सुनील कुमार चौधरी कठुआ रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद, जिन्होंने कठुआ की जनता की ओर से कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम इस धरती के पुत्र, युद्ध शहीद के नाम पर रखने की लोकप्रिय मांग पर तुरंत कार्रवाई की। गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद।”
जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए, कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन सुनील कुमार चौधरी कठुआ रेलवे स्टेशन कर दिया है।
इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के ही उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम शहीद कैटन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन के नाम किया गया था। #CaptainSunilKumarChoudhary pic.twitter.com/tjprnQ2iuo
— Rajat Vohra (Zee News) (@patrakar_mitr) January 30, 2026
29 जनवरी, 2026 के सरकारी आदेश संख्या 129-जेके (जीएडी) के अनुसार, इसमें कहा गया है, “जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में ‘ कठुआ रेलवे स्टेशन’ का नाम ‘शहीद कप्तान सुनील कुमार चौधरी कठुआ रेलवे स्टेशन’ रखने की स्वीकृति दी जाती है।”
दी गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनायें
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 26 जनवरी को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मिठाई वितरित की।
एएनआई से बात करते हुए सिंह ने कहा, “गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। संयोगवश, इस वर्ष का गणतंत्र दिवस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला गणतंत्र दिवस है। वंदे भारत के 150 वर्ष पूरे हो गए हैं, और एक बहुत ही रोचक और मनमोहक प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के गायन के साथ हुआ।”
उन्होंने कहा कि, “जहां तक मेरे क्षेत्र की बात है, जम्मू और कश्मीर के बैंगनी रंग के लैवेंडर के खेतों को भी प्रदर्शित किया गया। (Kathua Railway Stattion New Name) बसोहली की लघु चित्रकलाएँ भी प्रदर्शित की गईं। एक पारंपरिक पहाड़ी नृत्य का प्रदर्शन भी हुआ। कहने का तात्पर्य यह है कि यह भारत की संस्कृति और विविधता के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने का अवसर था, और साथ ही साथ भारत की शक्ति को भी दर्शाने का अवसर था।”
इन्हें भी पढ़ें:-
- शरद पवार ने अजित को उनकी क्षमताओं के कारण अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा
- पीएमएलए अदालत ने बीएमसी को इकबाल मिर्ची मामले से जुड़े जर्जर होटल को गिराने की अनुमति दी
- सुनेत्रा के कैबिनेट में शामिल होने के निर्णय को लेकर राकांपा (एसपी) से परामर्श नहीं किया गया:सूत्र
- हर घर जल परियोजना के लिए खोदी गई सड़कों को लेकर महोबा में उप्र के मंत्री को विरोध का सामना करना पड़ा
- लखनऊ के सात प्रवेश मार्गों पर बनेंगे आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पहचान वाले भव्य द्वार: आदित्यनाथ

Facebook


