Raipur-Jabalpur New Train Timing: अब जबलपुर जाना हुआ आसान… आज से शुरू होगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

Raipur-Jabalpur New Train Timing: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज रायपुर से जबलपुर तक चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 06:42 AM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 06:42 AM IST

Raipur-Jabalpur New Train Timing/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ को आज रेल सेवाओं में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है।
  • रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज रायपुर से जबलपुर तक चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
  • करीब 4 दशक के लंबे समय बाद जबलपुर और रायपुर एक और ट्रेन से जुड़ने जा रहे हैं।

रायपुर: Raipur-Jabalpur New Train Timing: छत्तीसगढ़ को आज रेल सेवाओं में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज रायपुर से जबलपुर तक चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दरअसल, पिछले दिनों भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर नए ट्रेन के शुरुआत की जानकारी दी थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, काफी लंबे समय से रायपुर से जबलपुर के लिए ट्रेन की मांग हो रही थी। अमरकंटक एक्सप्रेस के तौर पर सिर्फ एक ही ट्रेन इस रुट में होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। खासकर त्यौहार और पर्वों में लोगों को रेलमार्ग के बजाये बस या फिर दूसरे साधनों से जबलपुर रवाना होना पड़ता था।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू हुआ इन राशि के जातकों का शुभ समय, सूर्य देव का मिलेगा विशेष आशीर्वाद 

सीएम साय ने रेल मंत्री का आभार किया व्यक्त

Raipur-Jabalpur New Train Timing: रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन न केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि इससे व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को भी नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि, केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में रेल नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है, जिससे जनता को सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: किरेन रिजिजू ने पोस्ट किया ‘एक पाकिस्तानी पप्पू राजनेता ने क्यों कहा, “हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं”?, भूपेश बघेल और TS सिंहदेव ने किया तीखा पलटवार

जबलपुर पहुंचने में कितना समय लेगी नई ट्रेन

Raipur-Jabalpur New Train Timing: बता दें कि, करीब 4 दशक के लंबे समय बाद जबलपुर और रायपुर एक और ट्रेन से जुड़ने जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) जबलपुर जोन तीन अगस्त से एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर रहा है। रोजाना चलने वाली यह ट्रेन नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया होकर चलेगी। WCR की सूचना के अनुसार दोनों शहरों के बीच 410 किमी की दूरी 51 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से 8 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे रायपुर पहुंचेंगी और 55 मिनट के बाद वापसी में 2.45 बजे रायपुर से रवाना होकर रात 10.45 बजे जबलपुर पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें: UP News: मोहल्ले में युवती के साथ बर्बरता, चोर समझ भीड़ ने कर दी बेरहमी से पिटाई, खंभे से बांधकर दी ‘तालिबानी सजा’, अब चार लोग गिरफ्तार 

आज से शुरू होगी ट्रेन

Raipur-Jabalpur New Train Timing: तीन अगस्त यानी आज यह ट्रेन जबलपुर से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी और शाम 7.40 बजे रायपुर आएगी और अगले दिन 4 अगस्त को दोपहर रायपुर से जबलपुर रवाना होगी। ट्रेन में 15 कोच होंगे। गौरतलब है कि, इससे पहले तत्कालीन रेल मंत्री स्व माधव राव सिंधिया ने 80 के दशक में जबलपुर होकर दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस शुरू की थी।