UP News | Photo Credit: IBC24
बरेली: UP News उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नोएडा से आई नेपाली युवती को चोर समझकर लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवती रहम की भीख मांगती रही बार-बार कहती रही “मैं चोर नहीं हूं” लेकिन फिर भी भीड़ ने उसे नहीं छोड़ा और उसके साथ अभद्रता भी की। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
UP News मिली जानकारी के अनुसार, मामला किला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां नेपाल मूल की एक युवती काम के सिलसिले में आई थी। तभी उसका एक परिचित युवक उसे बरेली लाया था। दोनों मोहल्ले के एक मकान में रुके थे। तभी मोहल्ले वाले युवक को संदिग्ध हालत में देखा तो उसे पकड़ लिया और चोर समझकर उसके साथ मारपीट की। डर की वजह से युवती वहां से भाग निकली, लेकिन मोहल्ले के लोग उसे घेर लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
भीड़ ने न सिर्फ उसकी चोटी पकड़कर पीटा, बल्कि उसे खंभे से बांधकर तालिबानी सजा दी। युवती बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। युवती ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है और नोएडा से नौकरी के सिलसिले में बरेली आई थी।
पीड़ित युवती नोएडा निवासी बताई जा रही है। उसका एक परिचित युवक उसे बरेली लाया था और दोनों मोहल्ले के ही एक मकान में रुके थे। रात करीब डेढ़ बजे युवती मोबाइल पर बात करते हुए छत पर चली गई। इसी दौरान गश्त कर रहे मोहल्ले के लोगों ने उसे देखकर चोर समझ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। डर के मारे युवती छत से कूद गई, जिससे उसका पैर टूट गया और उसे गंभीर चोट आई। भयभीत युवती किसी तरह वहां से भाग निकली, लेकिन मोहल्ले के अन्य लोगों ने रास्ते में उसे घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की।
मारपीट का ये वीडियो रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर अब जांच शुरू कर दी और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारी ने साफ किया कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
बरेली में दरिंदगी की हद!
नोएडा से आई युवती को चोर समझ भीड़ ने बेरहमी से पीटा, 4 गिरफ्तार
हाथ जोड़ती रही, कहती रही “मैं चोर नहीं हूं”
फिर भी भीड़ ने पीटा, अभद्रता की
नेपाल मूल की युवती, काम के सिलसिले में आई थी
कूदकर जान बचाई, घायल हालत में भर्ती
किला थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर 4… pic.twitter.com/LOQ52RZcAu— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 2, 2025