रायपुर महापौर के समर्थकों ने टिकट की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

रायपुर महापौर के समर्थकों ने टिकट की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 08:14 PM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 08:14 PM IST

रायपुर, 19 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता और रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियां बिछाकर चर्चा में आने वाले एजाज ढेबर रायपुर दक्षिण या रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी चाह रहे हैं।

एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को राज्य में कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से महंत राम सुंदर दास को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि रायपुर उत्तर सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।

बड़ी संख्या में महिलाओं समेत एजाज ढेबर के समर्थक आज दोपहर शहर के आकाशवाणी चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी तथा एजाज ढेबर के पक्ष में नारे लगाए। समर्थकों ने उनके लिए चुनाव टिकट की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान समर्थकों में से एक व्यक्ति ने मिट्टी का तेल बताकर अपने ऊपर कुछ तरल पदार्थ डाल दिया और कहा कि यदि एजाज ढेबर को टिकट नहीं दिया गया तो वह खुद को जला लेगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके हाथ से बोतल छीन ली। बाद में उसे एक पुलिस वाहन में बिठा दिया गया।

उस व्यक्ति ने अपना नाम धनराज गुप्ता बताया और कहा कि वह और उसके जैसे कई अन्य लोग एजाज ढेबर के लिए अपनी जान दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एजाज ढेबर को रायपुर दक्षिण या रायपुर उत्तर से चुनाव मैदान में उतारा जाना चाहिए, पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दे।

एजाज ढेबर के समर्थन में शहर के शंकर नगर इलाके में स्थित कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में मुस्लिम समुदाय का एक समूह भी पहुंचा था। उनमें से एक ने संवाददाताओं से कहा कि मुस्लिम समुदाय ने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया है लेकिन केवल एक व्यक्ति मोहम्मद अकबर (मंत्री और कवर्धा से मौजूदा विधायक) को टिकट दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस से अधिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।

वहीं एजाज ढेबर ने कहा कि वह रायपुर दक्षिण और रायपुर उत्तर से टिकट मांग रहे हैं। उन्होंने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ”राज्य में कुल 90 सीटें हैं और केवल इतने ही उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं। पार्टी की ओर से अब तक 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। दरअसल, मैं रायपुर दक्षिण या रायपुर उत्तर से टिकट चाह रहा था, क्योंकि मेरे कार्यकर्ता और समर्थक पिछले दो वर्षों से दोनों क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। किसी कारणवश मुझे रायपुर दक्षिण से टिकट नहीं मिल सका। पार्टी ने रायपुर दक्षिण से महंत राम सुंदर दास जी को मैदान में उतारा है। मैं फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि महंत जी बेहतर उम्मीदवार हैं।”

उन्होंने कहा, ”जो काम मैंने चुनाव में अपने लिए किया होता, वही काम मैं और मेरी टीम महंत जी के लिए करेंगे। हम वह सीट जीतेंगे जिसे मीडिया भाजपा का किला कहती है।”

एजाज ढेबर ने एक व्यक्ति द्वारा अपने उपर कथित रूप ‘केरोसिन’ डालने और आत्मदाह करने की कोशिश की निंदा की और कहा कि लोग उनसे प्यार करते हैं।

समर्थकों द्वारा कांग्रेस पर पक्षपाती होने का आरोप लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह इससे इनकार करते हैं क्योंकि ऐसा होता तो उन्हें रायपुर का महापौर नहीं बनाया जाता। उन्होंने कहा, ”पिछले विधानसभा चुनाव में मुझे टिकट नहीं दिया गया था, लेकिन बाद में मुझे मेयर बनाया गया और आज मैं चार विधानसभा क्षेत्रों का ‘मालिक’ हूं।”

एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को राज्य में कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

अक्सर चर्चा में रहने वाले एजाज ढेबर इस वर्ष फरवरी महीने में नवा रायपुर में हुए कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी की नेता प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर कुछ दूरी तक गुलाब की पंखुड़ियां बिछाकर चर्चा में आ गए थे। विपक्षी दलों ने एजाज ढेबर के इस कृत्य की आलोचना की थी।

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों सात और 17 नवंबर को मतदान होगा।

सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अभी तक सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, जिसमें रायपुर उत्तर सीट भी शामिल है। यह सीट कांग्रेस के पास है। जहां से कुलदीप जुनेजा विधायक हैं।

भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण सीट से मैदान में उतारा है। यह सीट अग्रवाल के पास है।

भाषा संजीव राजकुमार