Raipur Nagar Nigam: सीधे नालियों में गिर रहा था इन दो बड़े रेस्टोरेंट के किचन का पानी, देखकर भड़की महापौर मीनल चौबे, दे दिया ये अल्टीमेटम
सीधे नालियों में गिर रहा था इन दो बड़े रेस्टोरेंट के किचन का पानी, Raipur Nagar Nigam Manju Mamta Restaurant NoorJahan Hotel Meenal Choubey
रायपुरः Raipur Nagar Nigam छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की नवनियुक्त निगम महापौर मीनल चौबे एक्शन में दिख रही हैं। रविवार को उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर के बड़े रेस्टोरेंट्स में शामिल बैजनाथपारा स्थित होटल नूरजहां और एमजी रोड में मंजू ममता रेस्टोरेंट के किचन का कचरा सीधे निगम के नाले-नालियों में गिरने पर नाराजगी जताई। चौबे ने दोनों होटल संचालकों को व्यवस्था सुधारने के अल्टीमेटम दिया।
Raipur Nagar Nigam जयस्तंभ चौक से दुर्गा कॉलेज रोड में लगने वाले संडे बाजार का भी महापौर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार के व्यापारियों को मेन रोड छोड़कर दुकानदारी करने की हिदायत दी। एमजी रोड में शाम से लगने वाली नाइट चौपाटी के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह से बंद करने और विकल्प के रूप में कांच या फिर फाइबर को उपयोग में लाने की हिदायत दी। महापौर ने भविष्य में गंदगी फैलाने वाले सम्बंधित चौपाटी दुकानदारों पर हिदायत के बाद जुर्माना लगाने को कहा है।

Facebook



