Raipur Nagar Nigam: सीधे नालियों में गिर रहा था इन दो बड़े रेस्टोरेंट के किचन का पानी, देखकर भड़की महापौर मीनल चौबे, दे दिया ये अल्टीमेटम |

Raipur Nagar Nigam: सीधे नालियों में गिर रहा था इन दो बड़े रेस्टोरेंट के किचन का पानी, देखकर भड़की महापौर मीनल चौबे, दे दिया ये अल्टीमेटम

सीधे नालियों में गिर रहा था इन दो बड़े रेस्टोरेंट के किचन का पानी, Raipur Nagar Nigam Manju Mamta Restaurant NoorJahan Hotel Meenal Choubey

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: March 17, 2025 / 02:36 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 11:23 am IST

रायपुरः Raipur Nagar Nigam  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की नवनियुक्त निगम महापौर मीनल चौबे एक्शन में दिख रही हैं। रविवार को उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर के बड़े रेस्टोरेंट्स में शामिल बैजनाथपारा स्थित होटल नूरजहां और एमजी रोड में मंजू ममता रेस्टोरेंट के किचन का कचरा सीधे निगम के नाले-नालियों में गिरने पर नाराजगी जताई। चौबे ने दोनों होटल संचालकों को व्यवस्था सुधारने के अल्टीमेटम दिया।

Read More : Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में फिर तेज हुई कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, सीएम साय आज जाएंगे दिल्ली

Raipur Nagar Nigam  जयस्तंभ चौक से दुर्गा कॉलेज रोड में लगने वाले संडे बाजार का भी महापौर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार के व्यापारियों को मेन रोड छोड़कर दुकानदारी करने की हिदायत दी। एमजी रोड में शाम से लगने वाली नाइट चौपाटी के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह से बंद करने और विकल्प के रूप में कांच या फिर फाइबर को उपयोग में लाने की हिदायत दी। महापौर ने भविष्य में गंदगी फैलाने वाले सम्बंधित चौपाटी दुकानदारों पर हिदायत के बाद जुर्माना लगाने को कहा है।

Read More : Sunita Williams Return on Tuesday: बस चंद घंटो का इंतजार और… NASA ने बताया सुनीता विलियम्स के वापसी का समय, मिशन का प्रसारण होगा लाइव

रायपुर की नवनियुक्त निगम महापौर मीनल चौबे ने किसका निरीक्षण किया?

नवनियुक्त महापौर मीनल चौबे ने रायपुर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने खासकर बैजनाथपारा स्थित होटल नूरजहां और एमजी रोड स्थित मंजू ममता रेस्टोरेंट के किचन का निरीक्षण किया।

मीनल चौबे ने होटल संचालकों को क्या अल्टीमेटम दिया?

मीनल चौबे ने होटल नूरजहां और मंजू ममता रेस्टोरेंट के संचालकों को यह अल्टीमेटम दिया कि वे अपनी सफाई व्यवस्था को सुधारें, खासकर कचरा नाले-नालियों में गिरने से संबंधित मामले को लेकर।

महापौर ने संडे बाजार के व्यापारियों को क्या हिदायत दी?

महापौर ने संडे बाजार के व्यापारियों को मेन रोड छोड़कर दुकानदारी करने की हिदायत दी, ताकि ट्रैफिक और जनता की सुविधा बनी रहे।

नाइट चौपाटी दुकानदारों को कौन सी हिदायत दी गई?

नाइट चौपाटी के दुकानदारों को प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह से बंद करने की हिदायत दी गई और इसके विकल्प के रूप में कांच या फाइबर के उपयोग की सलाह दी गई।

गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर क्या कार्रवाई की जाएगी?

महापौर ने भविष्य में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने की योजना बनाई है।