Raipur News: रायपुर के इस बड़े मैदान सहित बेशकीमती जमीन पर था चर्च ट्रस्ट का कब्जा, लीज खत्म होने के बाद भी बता रहा था अधिकार, अब शासन ने लिया वापस

रायपुर के इस बड़े मैदान पर था चर्च ट्रस्ट का कब्जा, Raipur News: Government withdrew the rights of Church of North India Trust from Grass Memorial Ground

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 12:03 AM IST
HIGHLIGHTS
  • 1922 में चर्च ट्रस्ट को दी गई थी, जो 2022 में समाप्त हो चुकी थी।
  • 5 एकड़ की कीमती जमीन रायपुर के राजभवन और आकाशवाणी मंदिर के सामने स्थित है।
  • राजस्व न्यायालय के आदेश के बाद शासन ने जमीन का कब्जा वापस लिया।

रायपुरः Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नयापारा इलाके में अरबों रुपए की बेशकीमती जमीन को छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने वाले दावे को रायपुर संभागायुक्त ने खारिज कर दिया था। इसके बाद अब बैक टू बैक कार्रवाई की जा रही है। राजभवन के आसपास की बेशकीमती जमीन का कब्जा शासन ने चर्च ट्रस्ट से वापस ले लिया है। गॉस मेमोरियल ग्राउंड, राजभवन और आकाशवाणी मंदिर के सामने की पांच एकड़ से ज्यादा जमीन यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट के कब्जे थी।

Read More : Rajnath Singh on Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान ने कितने विमान मार गिराए? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दिया जवाब

Raipur News मिली जानकारी के अनुसार साल 1922 से यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट को यह जमीन लगभग 100 सालों के लिए लीज पर दी गई थी। इसकी मियाद साल 2022 में खत्म हो चुकी थी। इसके बाद भी यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थन इंडिया इस जमीन को नहीं छोड़ रहा था। जिसके बाद हिंदू स्वाभिमान संगठन ने राजस्व न्यायालय में जमीन कब्जा मुक्त करवाने की याचिका लगाई थी। लंबी सुनवाई के बाद राजस्व न्यायालय ने पिछले सप्ताह सीएन‌आई को कब्जा छोड़ने और निगम को कब्जा लेने का आदेश दिया था।

Read More : Noida News: घर के कमरे में इस हाल में मिले ​बाप बेटी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, आसपास के लोगों ने कही ये बात

बता दें कि सिविल लाइन में लगभग 35 एकड़ जमीन अलग-अलग चर्च ट्रस्ट को लीज पर दी गई थी। इसमें के इसमें बड़े हिस्सों की लीज साल 2022 में ही खत्म हो चुकी है । इसके बाद भी यहां चर्च ट्रस्ट काबिज था और कमर्शियल गतिविधि से धन में अर्जित कर रहा था। कलेक्टर रायपुर ने बताया कि गॉस मेमोरियल ग्राउंड और अन्य जमीन है उसका संरक्षण कर खेल और अन्य सार्वजनिक उपयोग किया जाएगा। वहीं हिंदू संगठन ने शासन का आभार जताया। साथ ही मांग रखी है कि चर्च ट्रस्ट की ओर से कई जमीनों को बेचा है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं खाली पड़ी जमीनों की लीज को रद्द कर जाए उसे सार्वजनिक रूप में उपयोग में लाया जाए।

 

जानिए क्या कहा कलेक्टर ने?

किस ट्रस्ट के पास यह जमीन थी और कब तक?

यह जमीन यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (CNI) ट्रस्ट के पास 1922 से 2022 तक 100 साल की लीज पर थी।

क्या लीज समाप्त होने के बाद भी ट्रस्ट ने जमीन खाली की थी?

नहीं, लीज समाप्त होने के बाद भी ट्रस्ट ने जमीन पर कब्जा बनाए रखा, जिसे अब शासन ने हटवा दिया है।

जमीन का नया मालिक कौन है?

अब यह जमीन नगर निगम के अधीन आ गई है और शासन ने इसका नियंत्रण ले लिया है।

क्या यह जमीन वक्फ बोर्ड की थी?

नहीं, रायपुर संभागायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं है।

जमीन वापसी की प्रक्रिया किसकी याचिका पर शुरू हुई?

हिंदू स्वाभिमान संगठन की ओर से डाली गई याचिका पर यह कार्रवाई शुरू हुई थी।