Raipur News : छात्रों ने परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन, कॉलेज प्रबंधन पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
college students demonstrated in Raipur: राजधानी रायपुर में साइंस कॉलेज के छात्रों ने आज अपने एग्जाम को लेकर प्रदर्शन किया।
college students demonstrated in Raipur
college students demonstrated in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइंस कॉलेज के छात्रों ने आज अपने एग्जाम को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप हैं कि साइंस कॉलेज द्वारा एग्जाम नहीं कराया जा रहा है जिसकी वजह से उनका भविष्य अधर में लटका हैं आमतौर पर मई- जून के समय में एग्जाम होता हैं लेकिन इस बार जुलाई माह गुजर जाने के बाद भी एग्जाम नहीं लिए गए।
college students demonstrated in Raipur : दरअसल साइंस कॉलेज प्रबंधन ने एग्जाम के समय में अचानक नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को नंबर दिए थे। इसकी जानकारी छात्रों को उनके एग्जाम के समय व एडमिशन के समय में नहीं दी गई थी। 33 की जगह 40 प्रतिशत पासिंग मार्क्स कर दिए गए थे। जिसकी वजह से काफी छात्र फेल हो गए फिर फेल होने वाले छात्रों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने साइंस कॉलेज के इस फैसले पर अंतरिम रोक लगाते हुए ये फैसला दिया था कि फेल होने वाले छात्रों को द्वितीय सेमेस्टर के इंटरनल एग्जाम में शामिल किया जाए।
college students demonstrated in Raipur : छात्र बताते हैं कि हाई कोर्ट के जज के बदले जाने की वजह से निर्णय अब भी कोर्ट में अटका हुआ है, फेल होने वाले छात्रों के साथ ही पास होने वाले छात्र भी परेशान हैं, उन्होंने मांग की है कि उन्हे जल्दी राहत मिले।

Facebook



