Raipur Crime News: अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन बेच रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Raipur Crime News: राजधानी पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। रायपुर पुलिस ने हेरोइन के साथ नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है।
Indore Road Accident News / Image: IBC24
- राजधानी पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
- रायपुर पुलिस ने हेरोइन के साथ नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है।
- पूरा मामला रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है।
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कई बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के जरिए पुलिस की टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ कारवाई कर रही है। पुलिस की टीम को इन अभियानों में अब तक कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी है। वहीं एक बार फिर राजधानी पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। रायपुर पुलिस ने हेरोइन के साथ नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है।
हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है। यहां दो लोग ट्रक में रखकर हेरोइन बेच रहे थे। पुलिस ने दो लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान हरदीप कुमार,मनजीत सिंग निवासी तरणतारण, पंजाब के रूप में हुई है।
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
Raipur Crime News: पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 34.60 ग्राम हेरोईन ,01 नग तौल मशीन, 02 नग रेडमी मोबाइल और एक ट्रेलर वाहन जब्त किया है। जब्त की गई हेरोइन की कीमत लगभग साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों आरोपिओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

Facebook



