Hospital Upgradation News: 30 से 50 बिस्तरों में अपग्रेड होगा राज्य का यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.. मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी..

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “इस वर्ष हमारे राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ है। आज राष्ट्रपति ने हमारे विशेष सत्र को संबोधित किया। 9 तारीख को प्रधानमंत्री का आगमन होना है और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

Hospital Upgradation News: 30 से 50 बिस्तरों में अपग्रेड होगा राज्य का यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.. मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी..

Hospital Upgradation in Uttarakhand || Image- Pahad Prabhat (पहाड़ प्रभात) file

Modified Date: November 4, 2025 / 09:46 am IST
Published Date: November 4, 2025 9:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • चौखुटिया अस्पताल 50 बिस्तरों का बनेगा
  • पीएम मोदी होंगे रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि
  • धामी बोले, स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की प्राथमिकता

Hospital Upgradation in Uttarakhand: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बिस्तरों से उन्नत करके 50 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन भी लगाई जाएगी ताकि निवासियों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का लक्ष्य

Hospital Upgradation in Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए बड़े शहरों पर निर्भर न रहना पड़े। इस उद्देश्य के लिए, उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड को चौखुटिया में उप-जिला अस्पताल के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य भर में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल के विस्तार से चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और इलाज में होने वाली देरी को कम करने में मदद मिलेगी।

सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में तैयारियों का निरीक्षण किया। एफआरआई में 9 नवंबर को उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के बाद, मुख्यमंत्री धामी ने एफआरआई परिसर का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच और स्वागत व्यवस्था का विस्तार से निरीक्षण किया।

 ⁠

राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ

Hospital Upgradation in Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य का स्थापना दिवस समारोह गरिमापूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की 25 वर्षों की प्रगति, संघर्ष और उपलब्धियों की यात्रा का प्रतीक है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित रजत जयंती समारोह पूरे राज्य के लिए एक प्रेरणादायी अवसर होगा।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “इस वर्ष हमारे राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ है। आज राष्ट्रपति ने हमारे विशेष सत्र को संबोधित किया। 9 तारीख को प्रधानमंत्री का आगमन होना है और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री को अपने दिल के करीब मानते हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड में कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ हुआ है और अनेक विकास कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उनके आगमन की तैयारियां चल रही हैं और उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।”

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown