CG Girls Rescued From Red Light Area: रोहतास पहुंची रायपुर पुलिस की टीम, रेड लाइट एरिया से बरामद की गई नाबालिगों से कर रही पूछताछ

CG Girls Rescued From Red Light Area: छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को बिहार के रोहतास जिले के रेड लाइट एरिया से बरामद किया गया था।

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 06:43 PM IST

Raipur Nagar Nigam News| Source : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को बिहार के रोहतास जिले के रेड लाइट एरिया से बरामद किया गया था।
  • वहीं अब रेस्क्यू की गई बच्चियों को लेने के लिए रायपुर पुलिस की टीम पहुंची।
  • रायपुर से एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बिहार के रोहतास पहुंची है।

रायपुर: CG Girls Rescued From Red Light Area: छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को बिहार के रोहतास जिले के रेड लाइट एरिया से बरामद किया गया था। इस बड़े ऑपरेशन में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के नाम पर बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेल देते थे। यह अपराध करीब दो साल से चल रहा था। वहीं अब रेस्क्यू की गई बच्चियों को लेने के लिए रायपुर पुलिस की टीम पहुंची।

यह भी पढ़ें: CG News: बीएड सहायक शिक्षकों ने फिर शुरू किया आंदोलन, समायोजन की मांग पर अड़े हटाए गए शिक्षक 

बच्चियों के बयान दर्ज कर रही पुलिस

CG Girls Rescued From Red Light Area: मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बिहार के रोहतास पहुंची है। पुलिस की टीम सभी नाबालिग बच्चियों का बयान दर्ज कर रही है। रेस्क्यू की गई बच्चियों में से अधिकतर बच्चियां बस्तियों में रहने वाली है। रायपुर पुलिस की टीम सभी बच्चियों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।