CG BJP Sankalp Patra 2023: ‘Modi Ki Guarantee’ में शादीशुदा महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, सालाना मिलेंगे 12000 रुपये
CG BJP Sankalp Patra 2023: 'Modi Ki Guarantee' में शादीशुदा महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, सालाना मिलेंगे 12000 रुपय
Rs 12000 annually to married women
CG BJP Sankalp Patra 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र आज जारी कर दी। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Read more: CG BJP Sankalp Patra 2023: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी
अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे। घोषणा पत्र को ‘Modi ki Guarantee’ नाम दिया गया है। अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए शादीशुदा महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है जिसके तहत शादीशुदा महिलाओं को 12000 रुपये सालाना दिया जाएगा।
BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh बीजेपी की घोषण पत्र
- प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी
- महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12000
- 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी
- 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी
- 18 लाख आवास के लिए धन राशि
- 5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी
- 4500 रुपए तक बोनस
- भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज
- 500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे
- UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा
- CGPSC की परीक्षा घोटालों की जांच
- उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन, बिना ब्याज के
- स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसर
- रानी दुर्गावती योजना: बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल एलाउंस
- भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार आयोग का गठन
- हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर CIMS खुलेगा
- हर जिले में IIT की तर्ज पर CIT खुलेगा
- पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती
- शक्ति पीठ योजना: चार धाम यात्रा की तर्ज पर 5 शक्ति पीठों के दर्शन
- श्री राम लला दर्शन
CG-2023 Manifesto Pamphlet – by ishare digital on Scribd

Facebook



