3 DEO Suspend in CG: भ्रष्टाचार की आरोप पर नपे तीन अफसर, स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, देखें आदेश
3 DEO Suspend in CG: भ्रष्टाचार की आरोप पर नपे तीन अफसर, स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, देखें आदेश
CG Naxal News
रायपुर: 3 DEO Suspend in CG प्रदेश के तीन जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें उनमें बीजापुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रहे प्रमोद ठाकुर, मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज और सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय का नाम शामिल है। वहीं प्रमोद ठाकुर को जहां बस्तर जेडी कार्यालय अटैच किया गया है।
3 DEO Suspend in CG आरोप है कि कोविड के दौरान सूखा राशन खरीदी में भ्रष्टाचार किया था और भंडार क्रय नियम का भी उंल्लघन किया था। सही पाए जानें पर तत्काल प्रभाव से स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है और सभी को निलंबित कर दिया है।
Deo by ishare digital on Scribd

Facebook



