raipur child kidnapper/ image source: IBC24
Raipur Child Kidnapper: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पार्वती नगर इलाके में बच्चा चोरी की आशंका को लेकर एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Raipur Child Kidnapper: जानकारी के अनुसार, स्थानीय रहवासियों को महिला की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद लोगों ने उसे घेर लिया। इसी दौरान गुस्साए लोगों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बताई जा रही महिला के साथ भीड़ द्वारा हिंसा की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा चोरी की घटना वास्तव में हुई थी या नहीं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Raipur Child Kidnapper: सूचना मिलने पर खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से सुरक्षित निकालकर अपने कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।